21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : इसे हम गुजराती में कर्म बोलते हैं! आप विधायक पर जूता फेंकने की घटना पर बोले यूजर

Video : जब आम आदमी पार्टी (AAP) के विसावदर विधायक गोपाल इटालिया भाषण दे रहे थे, तभी मंच के पास जमीन पर बैठे एक शख्स ने उनकी ओर जूता फेंक दिया. इटालिया ने खुद को बचा लिया और उन्हें कोई चोट नहीं लगी. देखें वीडियो.

Video : शुक्रवार दोपहर जामनगर में एक जनसभा को संबोधित करते समय आम आदमी पार्टी (AAP) के विसावदर विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा–गुजरात में AAP की बढ़ती लोकप्रियता ने BJP और Congress दोनों को हिला दिया है. हम BJP की नाकामियों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन दर्द कांग्रेस को हो रहा है… क्यों?

आगे केजरीवाल ने लिखा– जामनगर में हमारे लोकप्रिय नेता और विधायक गोपाल इटालिया जी पर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने हमला कर दिया. ये हमला साफ बताता है कि गुजरात में BJP–Congress अब AAP के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रही हैं. लेकिन दोनों पार्टियां सुन लें – AAP के नेता न डरते हैं, न झुकते हैं. गुजरात की जनता अब AAP की तरफ जाते हुए बदलाव का मन बना चुकी है, और यही इन दोनों पार्टियों की घबराहट की वजह है. देखें वीडियो.

इटालिया भाषण दे रहे थे, तभी उनकी ओर जूता फेंका गया

सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि जब इटालिया भाषण दे रहे थे, तभी मंच के पास जमीन पर बैठा एक व्यक्ति अचानक खड़ा हो गया. उसने उनकी ओर जूता फेंक दिया. इटालिया ने खुद को बचा लिया और उन्हें कोई चोट नहीं लगी. मंच पर मौजूद AAP नेताओं ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और जमकर पीट दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सरकारी अस्पताल भेज दिया.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि यही बंदे ने 2017 में जूता फेंका था. इसे हम गुजराती में कर्म बोलते हैं!

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel