11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#पॉलिटिकल मर्डर : जेल में राजा को नहीं आ रही नींद, कोर्ट में पीटर के वकील ने उठाये कौन-कौन से सवाल…

रांची : जनता दल यूनाइटेड के विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मंत्री राजा पीटर को जेल में नहीं आ रही नींद. वह परेशान हैं. हालांकि, उनके वकील उन्हें बचाने के लिए हर पैंतरा आजमा रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद राजा पीटर की कोर्ट में हुई पहली ही पेशी में वह […]

रांची : जनता दल यूनाइटेड के विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मंत्री राजा पीटर को जेल में नहीं आ रही नींद. वह परेशान हैं. हालांकि, उनके वकील उन्हें बचाने के लिए हर पैंतरा आजमा रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद राजा पीटर की कोर्ट में हुई पहली ही पेशी में वह परेशान दिख रहे थे. वहीं, उनके वकील ने अपने मुवक्किल को बचाने के लिए एनआईए की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल उठाये हैं.

रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में गिरफ्तार पूर्व मंत्री राजा पीटर कोर्ट में पेश, कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा

एनआईए के प्रभारी कोर्ट दिवाकर पांडे की अदालत में राजा पीटर की पेशी के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ताअों ने गिरफ्तारी से संबंधित कई विसंगतियों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. गिरफ्तारी के दिन पर सवाल उठातेहुए कहा कि आठ अक्तूबर को राजा पीटर को गिरफ्तार किया गया, जबकि एनआईए उनकेमुवक्किलकी गिरफ्तारी नौ अक्तूबर को दिखा रही है.

इसके अलावा गिरफ्तारी के समय दो स्वतंत्र गवाहों से साइन कराने पर भी सवाल उठाये. कहा कि गिरफ्तारी की सूचना उनके रिश्तेदार को दी जायेगी या स्वतंत्र गवाहों को? इस पर एनआईए की अोर से कहा गया कि गिरफ्तारी की सूचना राजा पीटर के साला को फोन पर दी गयी थी. राजा पीटर की पत्नी आरती ने कहा कि एनआईए ने जो चीजें जब्त की, उसकी जब्ती सूची भी अॉन द स्पॉट नहीं दी. गिरफ्तारी के बाद लिस्ट दी गयी.

झारखंड : विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या में पूर्व मंत्री राजा पीटर और एएसआइ शेषनाथ गिरफ्तार

सोमवार को कोर्ट में एनआईए ने सात डायरी, दो मोबाइल, एक सीडी आदि पेश की. बचाव पक्ष ने पूछा कि इनका गिरफ्तारी से या आरोप से क्या संबंध है? एनआईए की अोर से कहा गया कि जांच के बाद इस संबंध में जानकारी दे सकते हैं.

दिन के 10 बजे से ही जमे थे मीडियाकर्मी
गौरतलब है कि राजा पीटर की कोर्ट में पेशी को लेकर कोर्ट में दिन के 10 बजे से ही बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी पहुंच गये थे. हालांकि, एनआईए अौर पुलिस 3:55 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच राजा पीटर को कैदी वाहन में बिठाकर कोर्ट पहुंची. चार बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान राजा पीटर काफी परेशान नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें