रांची : झारखंड में पहली बार बनी स्थायी सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास कहते हैं कि वह अपने प्रदेश को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाना चाहते हैं. किसी भी कार्यक्रम में वह यह बताना नहीं भूलते. मंगलवार को जमशेदपुर में एक पूजा पंडाल के उदघाटन समारोह में उन्होंने झारखंड से गरीबी मिटाने की बात कही औरसोशल मीडिया पर ट्रोल हो गये.
पिछले दिनों उन्होंने रांची में प्रेस क्लब के उद्घाटन समारोह में कहा था कि वह चाहते हैं कि झारखंड को भारत के विकसित राज्यों की श्रेणी में नहीं, दुनिया के कई विकसित देशों के बराबरखड़ा करना चाहते हैं. इसके लिए वहलगातारप्रयासरतहैं.
मंगलवार कोजमशेदपुर में उन्होंने कई दुर्गापूजा पंडालों का भ्रमण किया. राज्य के लोगों को दुर्गा पूजा और दशहरा की शुभकाननाएं दीं. हिंदुस्तान मित्र मंडल दुर्गा पूजा कमेटी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तो मनसा मां से यही आशीर्वाद मांगा था कि, हे मां, मुझे इतनी शक्ति दो कि झारखंड से गरीबी मिटा सकूं.’
इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. हजारों लोग इसे देख चुके हैं.भारी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के बयान पर कमेंट कर रहे हैं.संजूकुमारलिखतेहैं,‘साहब झारखंड भारत से बाहर नहीं है. अभी-अभी यशवंत सिन्हा जी ने जेटली जी के बारे में कहा, पीएम ने करीब से देखी है गरीबी, वित्तमंत्री आपको भी दिखायेंगे. अब सिन्हा जी अनपढ़ तो हैं नहीं. जब देश की हालत ऐसी हो सकती है, तो झरखंड की भी वही होगी. ऐसा नहीं हैकि झारखंड में नोटबंदी और जीएसटी लागू नहीं हुआ या यहां पेट्रोल का दाम 50 रुपये है या फिर बेरोजगारी यहाां नहीं है. इन सब का असरपूरे देश पर पड़ रहा है. स्थिति नाजुक है.’
फेसबुक पर मुख्यमंत्रीके वीडियो पोस्ट पर लोगों ने तीखे कमेंट किये. प्रेम शंकर ने कहा, ‘बात तो सही है सर. इसीलिए आपने अपने वेतन में और विधायकों के वेतन में वेतन भत्ते में 7 से 70% की वृद्धि की है, ताकि गरीबीमिटे. चलिये, कम से कम 82 लोगों की तो गरीबी अर्थात् झारखंड के विधायक और मंत्रियों की गरीबी तो मिटी.’
मोहम्मद आसिफ लिखते हैं, ‘बात जब झारखंड की आती है, तो मैं पहले अपने शहर की बात करता हूं. जमशेदपुर की. अब तक जमशेदपुर में जो भी विकास हुआ है, उसका 99.9 फीसदी टाटा कंपनी की वजह से हुआ है. सरकार तो बस लूट रही है जनता को.’प्रभातकुमारमहतोने विधायकों और मंत्रियों की वेतन में हुई वृद्धि पर अपनी खींझ उतारी, वह लिखतेहैं,‘अपनासैलरीबढ़ातेजाओ.फ्रीजियोकेटाइममेंभीफोन बिलका भत्ता1.5लाखरुपये.कितना लूटियेगा झारखंडकेलोगोंको.’
अनुज जालान ने भी मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ‘झारखंड की गरीबी नहीं गयी, पर आपकी और आपके मंत्रियों की गरीबी चली गयी. मनसा मां का आशीर्वाद मिला आपको.’ ऐसा नहीं है कि मुख्यमंत्री की सिर्फ आलोचनाएं ही हो रही हैं. मनोज कपरदारलिखतेहैं, ‘सर , मनसा मां का ही आशीर्वाद है, जो आप और मुख्यमंत्री से अच्छा काम कर रहे हैं. झारखंड के विकास के लिए. आपका जनसंवाद कार्यक्रम अच्छा लगा !’