रांची: ग्रेटर रांची डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (जीआरडीए) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 24वीं बैठक मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रांची देश का सबसे सुव्यवस्थित शहर बने. शहर के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण है, उसका नियोजन.
श्री दास ने कहा कि बिजली और पानी की उपलब्धता, निकास प्रणाली, भवनों को पर्यावरण अनुकूल, वास्तु आदि को विशेष महत्व देते हुए तय समय-सीमा में कार्य सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाइकोर्ट और विधानसभा के निर्माण को यथा शीघ्र पूरा किया जाये. साथ ही सचिवालय का निर्माण भी जनवरी से प्रारंभ हो जाये, इस दिशा में कार्य किये जाने चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि भवनों के वास्तु तथा नगर की संपूर्णता में वास्तु विशिष्ट एवं पर्यावरण अनुकूल रहे इसका ध्यान रखा जाये. बैठक में अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, जीआरडीए के प्रबंध निदेशक सह जल संसाधन के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल उपस्थित थे.
अक्तूबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त होगा झारखंड
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता जन आंदोलन बन चुका है. प्रधानमंत्री ने दो अक्तूबर 2019 तक पूरे देश को स्वच्छ करने का लक्ष्य दिया है. इसमें योगदान देते हुए झारखंड को अक्तूबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा. इस वर्ष दो अक्तूबर तक राज्य के सभी 41 शहरी निकायों को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जायेगा.
इस दौरान 2.10 लाख निजी तथा 5000 सीटों के सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो जायेगा. श्री दास मंगलवार को राजधानी रांची में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कही. उन्होंने सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने-अपने कार्यालय को स्वच्छ रखें. साथ ही अपने मुहल्ले में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलायें. 80 प्रतिशत रोगों का कारण गंदगी है. शहर-गांव स्वच्छ रहेंगे, तो बीमारियां भी कम फैलेंगी.

