रांची : शादी के दो साल भी बीते नहीं थे कि शाइस्ता हशमत ससुराल वालों की प्रताड़ना के शिकार हो गयीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो कुछ भी सामने आया है, वह हैरान करने वाली रिपोर्ट है. शाइस्ता हश्मत ने आत्महत्या नहीं की थी,रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि उसके सिर पर किसी ठोस वस्तु से प्रहार किया गया और उसके बाद दम घुटने की वजह से मौत हुई.शाइस्ता की शादी वर्ष 2015 दिसंबर में आफताब के साथ हुई थी और हाल में बेटी ने फोन पर अपने मायके वालों को जानकारी दी कि रांची में 32 लाख में एक फ्लैट मिल रहा है और ससुराल वाले 15 लाख रुपये की मांग कर रहे है. मायके वालों का आरोप है कि इसी रुपये के लिए उसकी हत्या कर दी गयी.
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि श्रीवास्तव ने की आत्महत्या

