Traffic Divert: 16 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. इसके मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. रांची से रामगढ़ जाने वाले रूट खासतौर पर प्रभावित होंगे. करीब 24 घंटे के लिए बड़े वाहनों की रामगढ़ में नो एंट्री रहेगी. शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में श्राद्ध भोज को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों से चल रही है. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों के आने-जाने को लेकर पार्किंग, हेलीपैड, सड़क आदि की व्यवस्था की गयी है.
सुबह 8 बजे से बड़े वाहनों की नो एंट्री
शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर 16 अगस्त की सुबह 8 बजे से 17 अगस्त की सुबह 8 बजे तक रांची से रामगढ़ जाने वाले सभी बड़े वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. सिकिदरी, रामगढ़ और पेटरवार के पास ही बड़े वाहनों को रोकने की तैयारी है. इसके लिए बड़े पैमाने पर पुलिस के जवानों की तैनाती की जायेगी. गोला चौक से ही ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए 24 घंटे तक पर्याप्त पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट
गोला से नेमरा तक सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है. नेमरा में 10 एलइडी स्क्रीन भी लगायी गयी है, जहां गुरुजी की जीवनी को लोग देख सकेंगे. बरलांगा चौक से नेमरा गांव जाने वाले रास्ते में सड़क में डिवाइडर बनाया गया है. वहीं, लुकायाटांड़ हेलीपैड के पास कंट्रोल रूम बनाया गया है.सुथरपुर चौक के पास पुलिस पिकेट भी बनाया गया और बैरिकेडिंग की गयी है.
इसे भी पढ़ें
Prabhat Khabar @41: सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता का सफर
3 महीने में वर्षा-वज्रपात से देश में 1626 लोगों की मौत, 431 मौतें सिर्फ झारखंड में
Weather Alert: दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद रात में हुई झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

