21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prabhat Khabar @41: सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता का सफर

Prabhat Khabar@41: प्रभात खबर 41 साल का सफर पूरा कर रहा है. 14 अगस्त 1984 को रांची से प्रभात खबर का प्रकाशन शुरू हुआ था. इसके बाद धीरे-धीरे इसका विस्तार 3 राज्यों (झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल) में हुआ. प्रभात खबर की वेबसाइट prabhatkhabar.com ने भी देश में अपनी अलग पहचान बनायी है. प्रभात खबर के स्थापना दिवस पर पढ़ें प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी का विशेष संपादकीय ‘सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता का सफर’.

Prabhat Khabar @41: जोहार. प्रभात खबर के रांची संस्करण ने अपनी यात्रा का एक और पड़ाव पूरा कर लिया है. आप सभी के स्नेह और विश्वास के बल पर आज अपनी स्थापना के 41 वर्ष पूरे कर रहा है. प्रभात खबर के आगे बढ़ने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ पाठकों को जाता है, जिन्होंने प्रभात खबर के प्रति अपना स्नेह बनाए रखा है. हमें गर्व है कि झारखंड की माटी-पानी का यह अखबार तीन-तीन राष्ट्रीय अखबारों की चुनौती के बावजूद निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है.

झारखंड के लोगों ने प्रभात खबर की जन सरोकार की पत्रकारिता को न सिर्फ सराहा, बल्कि भरपूर सहयोग भी दिया. प्रभात खबर ने हमेशा सामाजिक सरोकार को केंद्र में रखा और पाठकों का भरोसा जीतने की कोशिश की है. कंटेंट के स्तर पर एक नयी किस्म की पत्रकारिता का प्रयास किया है.

प्रभात खबर ने झारखंड की बेहतरी और बेहतर समाज निर्माण की दिशा में एक अखबार के रूप में अपनी जिम्मेवारियों का भरसक निर्वहन किया है, इसीलिए प्रभात खबर लगातार जनता के दुख-सुख से जुड़े सवाल उठाता रहा है. पिछले कुछ वर्षों में जीवन के हर क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुए हैं. हमने अपने पत्रकारीय धर्म के तहत बताने की कोशिश की कि कैसे दुनिया बदल रही है. ज्ञान और नयी तकनीक जिस समाज के पास होंगे, वह समाज आगे बढ़ेगा.

Image 183
Prabhat khabar @41: सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता का सफर 3

जहां तक सूचना तकनीक का प्रश्न है, बीते एक दशक में इससे शायद ही कोई अछूता रहा हो. अनियंत्रित सूचनाओं का भारी प्रवाह है. न्यू मीडिया के क्षेत्र में भी हमारी वेबसाइट प्रभात खबर डॉट कॉम और एफएम रेडियो धूम की दमदार उपस्थिति है. आपसे अनुरोध है कि प्रभात खबर पढ़ने के साथ-साथ प्रभात खबर के डिजिटल प्लेटफॉर्म prabhatkhabar.com पर भी जायें और वहां से प्रामाणिक सूचनाएं प्राप्त करें.

स्थापना दिवस के अवसर पर हम प्रभात खबर के सुधि पाठकों, विज्ञापनदाताओं और अखबार के वितरक बंधुओं के प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं. यात्रा के इस पड़ाव तक प्रभात खबर के विभिन्न विभागों के सहयोगियों के बगैर पहुंच पाना मुमकिन नहीं था. उन सबके प्रति भी आभार और शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में फैसला 27 अगस्त को

Weather Forecast: 15 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, आज ही जान लें 4 दिन के मौसम का हाल

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे रांची के श्रमिक रामदास बेदिया, राष्ट्रपति के आमंत्रण पर दिल्ली रवाना

सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं, मर्डर हुआ है, झारखंड पुलिस पर बाबूलाल मरांडी का गंभीर आरोप

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel