18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आभार यात्रा के दौरान निर्मल महतो ने सभा की

हमने पहले भी सच्चे मन से क्षेत्र की सेवा की है.

फोटो फ़ाइल संख्या 25 कुजू: तिलक लगाकर स्वागत करती महिला

कुजू. हमने पहले भी सच्चे मन से क्षेत्र की सेवा की है. साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए समय समय पर जरूरत के समान उपलब्ध कराते आये हैं. यही वजह रहा कि इस विस चुनाव में यहां के बड़े बुजुर्ग, युवा साथियों के साथ साथ माता बहनों ने आपार स्नेह प्रेम देकर हमें विधायक बनाया. इसके लिए में सभी के मर्यादा का ध्यान में रखते हुए यह भाई हर बहनों के राखी का ख्याल रखने का काम करूंगा. उक्त बातें एनडीए गठबंधन के नव निर्वाचित विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा. विधायक श्री महतो सोमवार को पोचरा दिगवार क्षेत्र में अपने जीत की आभार यात्रा के दौरान काली मंदिर में सभा को संबोधित कर रहे थे. यहां पहुंचने पर मुहल्ले की शीला देवी ने तिलक चंदन लगाकर व आरती उतारकर उनका स्वागत किया. साथ ही उनके साथ अन्य महिलाओं ने विकास की मार्ग को प्रशस्त करने के लिए आशीर्वाद दिया. बाद में उन्होंने कहा ज्यादा बोलना हमारे लिए ठीक नहीं. क्षेत्र का विकास करना मेरा मकसद होगा. इससे पूर्व पोचरा के साथ साथ हिंद चौक, दिगवार चौक, डुमरियागढ़ा, हेठबंध, लाइन टोला स्थित दुर्गा मंडप, पंडा टोला, झंडा चौक, रविदास टोला, फुटबॉल मैदान में सभा किये जाने के साथ आभार यात्रा समाप्त हुई. मौके पर मनोज गिरी, अरुण कुमार कुशवाहा, हरिनारायण कुशवाहा, कुलदीप प्रसाद, अर्जुन यादव, जयकिशोर महतो, अमरनाथ यादव, दिनेश प्रसाद, मंगल मुंडा, सुरेश कुशवाह, विनोद प्रसाद, अर्जुन महतो, प्रकाश कुशवाहा, विनोद कुमार कुशवाहा, अशोक यादव, बबलू कुशवाहा, सीताराम, डॉ रोहन लाल, संजय यादव, रोहित यादव, रामचंद्र महतो, बिगु महतो, लालो कुशवाहा राहुल गिरी, पंकज कुशवाहा, संजीव कुमार, विनोद यादव, अजय यादव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel