10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोला के कोविड सेंटर में साइकिल से भर्ती होने पहुंचा कोरोना संक्रमित, व्यवस्था पर उठे सवाल, सेंटर में गंदगी का है अंबार

Jharkhand news, Ramgarh news : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला स्थित महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, लेकिन इस केयर सेंटर में इनदिनों गंदगी पसरा हुआ है. गंदगी के कारण यहां इलाजरत मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं, गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित साइकिल से ही कोविड केयर इलाज कराने पहुंच गया. इसके आते ही प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल उठने लगे हैं.

Jharkhand news, Ramgarh news : मगनपुर (रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला स्थित महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, लेकिन इस केयर सेंटर में इनदिनों गंदगी पसरा हुआ है. गंदगी के कारण यहां इलाजरत मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं, गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित साइकिल से ही कोविड केयर इलाज कराने पहुंच गया. इसके आते ही प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल उठने लगे हैं.

कोविड केयर सेंटर में फैली गंदगी पर मरीजों ने आरोप लगाया कि भोजन किया गया पत्तल, गिलास एवं बोतल को एक जगह रख दिया गया है, जिससे यहां बदबू आ रही है. केयर सेंटर में इलाजरज एक मरीज ने दूरभाष पर बताया कि इसकी शिकायत कई बार की गयी है. लेकिन अबतक इस पर कोई सुधार नहीं किया गया है.

मरीजों ने कहा कि यहां नास्ता देने में भी अनियमितता बरती जा रही है. कई बार बासी भोजन भी परोसा जा रहा है. इसके अलावे रात में बिजली कटने से पूरे कोविड सेंटर में अंधेरा छा जाता है. लोड शेडिंग के दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ता है. साथ ही बाथरुम में भी पानी नहीं आता है, जिससे यहां इलाज करा रहे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

Also Read: कोरोना संक्रमित भाजपा नेता का प्रशासन करायेगा अंतिम संस्कार, समर्थकों ने किया एनएच जाम

वहीं, दूसरी ओर गोला प्रखंड के संग्रामपुर गांव के एक कोरोना संक्रमित गुरुवार को अपने साइकिल से ही कोविड केयर सेंटर भर्ती होने के लिए पहुंच गया. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसका रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आया. इसके बाद इसकी सूचना व्यक्ति को दी गयी और कहा गया कि कोई सुविधा है, तो तुम आ जाओ. इसके बाद वह साइकिल से ही कोविड केयर सेंटर पहुंच गया, जिससे प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे है.

बता दें कि रामगढ़ जिला में अब तक 842 लोग कोरोना संक्रमितों हो चुके हैं. जबकि 535 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं, जिले में कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अब 296 एक्टिव केस बचे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें