Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रविवार को सपरिवार रजरप्पा मंदिर पहुंचे. यहां दामोदर नदी में उन्होंने पिता शिबू सोरेन की अस्थियों का विसर्जन किया. पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अस्थि विसर्जन दामोदर नदी में किया गया. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनके छोटे भाई बसंत सोरेन और पुत्र समेत अन्य परिजन मौजूद रहें.

कल नेमरा में हुआ संस्कार भोज का आयोजन
मालूम हो दिशोम गुरु शिबू सोरेन कल शनिवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में उनके संस्कार भोज का आयोजन किया गया. लाखों की संख्या लोग गुरु जी को श्रद्धांजलि देने नेमरा पहुंचे थे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई दिग्गज हस्तियां गुरु जी को श्रद्धांजलि देने नेमरा पहुंची थी.

12 दिनों बाद नेमरा से बाहर निकले सीएम
श्राद्ध कर्म समाप्त होने के बाद आज रविवार को 12 दिनों बाद सीएम सपरिवार नेमरा से निकलें हैं. गुरु जी के निधन के बाद से वह सपरिवार नेमरा में ही थे, जहां उन्होंने श्राद्ध कर्म को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरा किया. उनकी धर्म पत्नी कल्पना सोरेन ने भी इसमें उनका पूरा साथ दिया. सीएम वापस रांची कब लौटेंगे इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
इसे भी पढ़ें
“पहले बाबा साथ छोड़ गये, अब रामदास दा भी…” पढ़िए सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट, छलक पड़ेंगे आंसू
Shibu Soren Shradh Karm : सात किलोमीटर तक पैदल चल कर भोज में शामिल होने नेमरा पहुंचे लोग
ED की बड़ी कार्रवाई: पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई की 3.02 करोड़ की संपत्ति जब्त

