ED Action: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की 3.02 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. जानकारी के अनुसार ईडी को जांच में इस बात के तथ्य मिले थे कि अंकित राज ने बालू के अवैध खनन में हुई कमाई से उक्त संपत्ति खरीदी है. पुलिस द्वारा अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ दर्ज 16 प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद ईडी ने जांच शुरू की थी.
4 जुलाई को कई ठिकानों पर पड़ी थी रेड
अंबा के परिजनों पर रंगदारी, जमीन कब्जा करने, प्रतिबंधित संगठन चलाने और खनिजों का अवैध व्यापार करने सहित कई अन्य आरोप हैं. मालूम हो 4 जुलाई 2025 को अंबा प्रसाद, अंकित राज के अलावा बालू के कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान ईडी ने अंकित राज के सीए के ठिकाने से नकद बरामद किया था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बालू का लाइसेंस समाप्त होने के बाद भी बेची बालू
छापेमारी के ठीक बाद ईडी ने 18 जुलाई को हजारीबाग स्थित माइनिंग ऑफिस का सर्वे किया था. इस दौरान जांच में पाया गया था कि सोनपुर घाट से बालू निकालने का लाइसेंस वर्ष 2019 में समाप्त हो गया था. इसके बावजूद अंकित राज ने प्लांडू, दामोदर नदी से अवैध तरीके से बालू निकलवा कर बेचा. इसी धन का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग कर संपत्ति खरीदने में किया गया. इसी कारण अंकित राज की 3.02 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी है.
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren Shradh Karm : सात किलोमीटर तक पैदल चल कर भोज में शामिल होने नेमरा पहुंचे लोग
झारखंड में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, आरपीएफ ने नाबालिग को पकड़ा

