18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मिलता है अपनापन : श्रद्धा

झारखंड में मिलता है अपनापन : श्रद्धा 18बीएचयू-9-पिता के साथ श्रद्धा.फ्लैग-जी टीवी लिटिल चैंप की गायिका श्रद्धा नयानगर पहुंची, कहा बरकाकाना़ श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति नयानगर द्वारा उदघाटन के मौके पर रविवार को आयोजित भक्ति भजन संध्या में भाग लेने के लिए जी टीवी लिटिल चैंप की श्रद्धा अपने पिता रमेश दास के साथ पहुंची. […]

झारखंड में मिलता है अपनापन : श्रद्धा 18बीएचयू-9-पिता के साथ श्रद्धा.फ्लैग-जी टीवी लिटिल चैंप की गायिका श्रद्धा नयानगर पहुंची, कहा बरकाकाना़ श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति नयानगर द्वारा उदघाटन के मौके पर रविवार को आयोजित भक्ति भजन संध्या में भाग लेने के लिए जी टीवी लिटिल चैंप की श्रद्धा अपने पिता रमेश दास के साथ पहुंची. सीसीएल अतिथि गृह में पत्रकारों ने श्रद्धा से बात की. बातचीत में श्रद्धा ने कहा कि पिता के आशीर्वाद से ही उसे यह मुकाम मिल सका है. श्रद्धा ने कहा कि लिटिल चैंप में टॉप फोर व वाइस ऑफ इंडिया में टॉप टेन स्थान मिलने से उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गयी है. देश भर में कार्यक्रम करने के मौके मिल रहे हैं. हर कार्यक्रम में कुछ नया सीखने को मिलता है. श्रद्धा ने कहा कि झारखंड में कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर अपनेपन का एहसास होता है. श्रद्धा ने बताया कि निर्माता संदीप कुमार की फिल्म सौदा-दी डील में झारखंड के गीतकार असलम सानी के लिखे गीत को गायक मनौव्वर अली के साथ मिल कर गाया है. इस गाने के बोल हैं, आंखों में आ के दिल में समा के सांसों में छाने लगे, पागल बनाकर दीवाना करके मुझे सताने लगे. श्रद्धा लता मंगेश्कर को अपना आदर्श मानती है. लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो ना हो… श्रद्धा का सबसे पसंदीदा गीत है. श्रद्धा ने अपनी शिक्षा टाटा के लोयला हाइस्कूल से पूरी करने के बाद जमशेदपुर के वीमेंस कॉलेज से स्नातक की है.श्रद्धा पर गर्व है पिता को : श्रद्धा के पिता रमेश दास को अपनी बिटिया पर गर्व है. श्री दास ने कहा कि उन्हें करीब 40 वर्षों से संगीत से लगाव है. उन्होंने बताया कि वे भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा की मंडली में तबला बजाते थे. उन्हें गायक बनने का शौक था, लेकिन सपना अधूरा रह गया. लेकिन उनके सपने को अब बेटी ने पूरा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें