हेडिंग-विस्थापितों व महाप्रबंधक के साथ नोक-झोंक रजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट के ब्लॉक टू क्षेत्र के विस्थापित गांव धवैया के ग्रामीणों ने रैयती भूमि का सत्यापन नहीं कराने का निर्णय लिया है. रैयत विस्थापित मोरचा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को महाप्रबंधक आइसी मेहता को मांग पत्र सौंपने गया था. इस बीच प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक को बताया कि धवैया के रैयतों की भूमि के सत्यापन पर अविलंब रोक लगायी जाये. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रबंधन द्वारा की गयी वार्ता के अनुसार रैयतों की भूमि का सत्यापन गांव में नहीं होकर बेरमो कार्यालय में किया जा रहा है. बंदोबस्त भूमि का भी सत्यापन किया जा रहा है. धवैया में कुल प्लॉटों की संख्या 1255 है. इसमें से 635 से अधिक प्लॉटों का सत्यापन नहीं किया जा रहा है. अबतक नौकरी, मुआवजा एवं पुनर्वास जैसे मुख्य बिंदुओं पर विस्थापितों के साथ प्रबंधन ने कोई वार्ता नहीं की है. इस बीच महाप्रबंधक व विस्थापितों के बीच नोक झोंक शुरू हो गयी. इसके बाद विस्थापित मोरचा के सदस्य महाप्रबंधक व पीओ का विरोध करते हुए कार्यालय से बाहर निकल गये. बैठक में नरेश महतो, मदन महतो, सुरेंद्र करमाली, नंदकिशोर अग्रवाल, तुलसी प्रसाद सोरेन, आबिद अंसारी, आसिक अंसारी, दीपक करमाली, भादो महतो, नेतु महतो, पारसनाथ महतो, इमाम अंसारी, महेश महतो, सूर्यनारायण, गोपाल करमाली, पूनम देवी, अरुण ठाकुर आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
लीड)फ्लैग- धवैया के विस्थापितों ने रैयती भूमि का सत्यापन नहीं कराने का लिया निर्णय
हेडिंग-विस्थापितों व महाप्रबंधक के साथ नोक-झोंक रजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट के ब्लॉक टू क्षेत्र के विस्थापित गांव धवैया के ग्रामीणों ने रैयती भूमि का सत्यापन नहीं कराने का निर्णय लिया है. रैयत विस्थापित मोरचा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को महाप्रबंधक आइसी मेहता को मांग पत्र सौंपने गया था. इस बीच प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक को बताया कि धवैया के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement