Advertisement
ग्रामीण क्षेत्र का विकास जेएसपीएल कर रहा है
भुरकुंडा : जेएसपीएल पतरातू सीएसआर के तत्वावधान में बलकुदरा पंचायत के बड़का टोला में पीसीसी व पुलिया का उदघाटन जेएसपीएल के बिजनेस हेड झारखंड हरवींदर सिंह, मुखिया विजय मुंडा व सीएसआर के हेड कुमार अमन ने किया. इस अवसर पर बिजनेस हेड हरवींदर सिंह ने कहा कि जेएसपीएल सीएसआर द्वारा आसपास के गांवों में कई […]
भुरकुंडा : जेएसपीएल पतरातू सीएसआर के तत्वावधान में बलकुदरा पंचायत के बड़का टोला में पीसीसी व पुलिया का उदघाटन जेएसपीएल के बिजनेस हेड झारखंड हरवींदर सिंह, मुखिया विजय मुंडा व सीएसआर के हेड कुमार अमन ने किया. इस अवसर पर बिजनेस हेड हरवींदर सिंह ने कहा कि जेएसपीएल सीएसआर द्वारा आसपास के गांवों में कई विकास के कार्य किये जा रहे हैं.
मूलभूत सुविधाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाया जा रहा है. सीएसआर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पीसीसी, पुल-पुलिया, पेयजल, सिंचाई, विद्यालय भवन, बिजली आदि जैसी समस्याओं को दूर किया जा रहा है. सीएसआर के प्रमुख कुमार अमन ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही आज जेएसपीएल इस मुकाम तक पहुंचा है. सीएसआर द्वारा बलकुदरा के बड़काटोला बेल पेड़ से लेकर बरगद पेड़ तक 10 लाख की लागत से पांच सौ मीटर पीसीसी सड़क बनायी गयी है. पुलिया की मरम्मत करायी गयी है. इस अवसर पर रामेश्वर गोप, सुरेश मुंडा, प्रवीण कुमार, ओमनाथ साव, नकुल साव, उदय साव, गंगेश्वर साव, राजू मुंडा, रिंकू प्रसाद, सुरेश सोनी, योगेश यादव, रोहित प्रसाद, दुर्गा सोनी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement