बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान चितरपुर/गोला/दुलमी. गोला, चितरपुर व दुलमी क्षेत्र में इन दिनों बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हंै. बिजली कटने के दो-तीन घंटे तक बिजली नहीं आती है. अगर इस बीच आती भी है, तो पुन: चली जाती है. गरमी से लोग परेशान हैं. शाम सात बजे बिजली कटती है, फिर दो घंटे बाद रात नौ बजे बिजली आती है. लो वोल्टेज के कारण पंखा व कुलर भी नहीं चल पाता है. इसके कारण लोग विवश होकर रात 12 बजे सोते हंै. लेकिन रात डेढ़ से दो बजे लाइन कट जाती है. इसके कारण लोग रात दो बजे उठ जाते हंै. उधर, बिजली नहीं रहने से नियमित रूप से पेयजलापूर्ति भी बाधित रहती है. 8-10 घंटे हो रही है लोड शेडिंग : चितरपुर : चितरपुर, गोला व दुलमी क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही है. वहीं, 8 -10 घंटे तक लोड शेडिंग की जा रही है. इस तरह लोगों को दिन भर में मात्र 10 – 12 घंटे ही बिजली मिल रही है. बताते चले कि डीवीसी द्वारा सुबह छह से आठ, 10 से एक एवं शाम में लगभग दो-तीन घंटे तक लोड शेडिंग की जाती है. इसके अलावा तकनीकी खराबी के नाम पर बीच में भी कई घंटे तक बिजली गुल रहती है. लोगों ने नियमित रूप से बिजली देने की मांग की है.
BREAKING NEWS
बाक्स में ) रात 12 बजे सोते हैं और रात दो बजे उठ जाते है ं
बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान चितरपुर/गोला/दुलमी. गोला, चितरपुर व दुलमी क्षेत्र में इन दिनों बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हंै. बिजली कटने के दो-तीन घंटे तक बिजली नहीं आती है. अगर इस बीच आती भी है, तो पुन: चली जाती है. गरमी से लोग परेशान हैं. शाम सात बजे बिजली कटती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement