28बीएचयू-11-मूर्ति के समक्ष बाबा के भक्त, 12-भंडारे में महा प्रसाद ग्रहण करते लोग.भदानीनगर. भुरकुंडा के पगला बाबा सेवा आश्रम में चल रहे पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रामदास बाबा जी महाराज के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ. मौके पर आचार्य लालभूषण मिश्रा याज्ञिक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा करायी. इसमें यजमान उमा शंकर सिन्हा सपत्नीक शामिल हुए. अखंड रामचरित मानस पाठ के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में यदुनाथ प्रसाद, तेज प्रकाश रावत, भुवनेश्वर मेहता, शिव शंकर सिंह, योगेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, श्याम लाल, हरिशंकर पांडेय, रवींद्र सिंह, राम सकल सिंह, राधा देवी, सीता देवी, सविता देवी, उषा देवी, उर्मिला देवी, ज्ञानेश, यशवंत मेहता, पंकज, दीपक, साहिल, कुलवंत सिंह रेखी, गोपाल, छोटू, चंदन, सीता देवी, सविता सिंह आदि का योगदान रहा. समारोह में राजस्थान, जमशेदपुर, स्वांग, हजारीबाग, गया व औरंगाबाद से बाबा के शिष्य जुटे थे.शुभ रहा आठ अंक का संयोग : आश्रम के भक्तों ने बताया कि यह संयोग है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आठ अंक शुभ माना जा रहा है. क्योंकि बाबा रामदास का निधन 28 जनवरी को हुआ था. प्राण प्रतिष्ठा 28 महीने के बाद 28 मई को हुआ है.
BREAKING NEWS
बाबा रामदास की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा
28बीएचयू-11-मूर्ति के समक्ष बाबा के भक्त, 12-भंडारे में महा प्रसाद ग्रहण करते लोग.भदानीनगर. भुरकुंडा के पगला बाबा सेवा आश्रम में चल रहे पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रामदास बाबा जी महाराज के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ. मौके पर आचार्य लालभूषण मिश्रा याज्ञिक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement