19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडा में सुख-समृद्धि की कामना की

कुरसे में हर्षोल्लास से मना मंडा पर्व 25बीएचयू-16-अंगारे पर चलती भक्त, 17-छऊ नृत्य करते कलाकार.भदानीनगर. कुरसे गांव में मंडा पर्व पटभंगी, लोटन सेवा, मच्छरगोथा आदि कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसका उदघाटन पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, जिप सदस्य झरी मुंडा, मुखिया रामदास बेदिया व पंसस जनार्दन मुंडा ने किया. मौके पर श्री […]

कुरसे में हर्षोल्लास से मना मंडा पर्व 25बीएचयू-16-अंगारे पर चलती भक्त, 17-छऊ नृत्य करते कलाकार.भदानीनगर. कुरसे गांव में मंडा पर्व पटभंगी, लोटन सेवा, मच्छरगोथा आदि कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसका उदघाटन पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, जिप सदस्य झरी मुंडा, मुखिया रामदास बेदिया व पंसस जनार्दन मुंडा ने किया. मौके पर श्री साव ने कहा कि भगवान शिव की आस्था का प्रतीक मंडा पूजा से गांव में भक्ति का माहौल बनता है. ग्रामीणों के बीच रिश्ता मजबूत होता है. मौके पर 65 भोक्ता व सौ सोखताइनों ने आग के अंगारे पर चल कर अपनी भक्ति का परिचय दिया. वहीं, भोक्ताओं ने पीठ में लोहे की कील चुभा कर बनस पर झूल कर भगवान शिव व माता पार्वती के प्रति अपनी आस्था जतायी. मौके पर पाहन विजय नाथ मुंडा व सत्यनारायण गिरी ने पूजा कराते हुए गांवों के सुख-समृद्धि की कामना की. मौके पर चिट्टो व रांची पंडरिया से आये कलाकारों ने छऊ नृत्य से लोगों का मनोरंजन किया. आयोजन को सफल बनाने में गिरधारी गोप, धनेश्वर यादव, सहदेव ठाकुर, जयदेव सिंह, जनार्दन मुंडा, विजेंद्र यादव, राजेंद्र तुरी, सामवीर सिंह, पंकज सिंह, मुकेश सिंह, किशुन सिंह, तुमेश, दिलीप प्रजापति, गजेंद्र सिंह, मनी, राज कुमार, बिलास, मुखलाल, सामू, कारू, विकास, गोपाल, रवींद्र बेदिया, विकास यादव, दिलावर, चंद्रनाथ, राजा आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें