25बीएचयू-14-बरकाकाना डीएवी के सफल विद्यार्थी.शत -प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम.नयानगर (बरकाकाना). सीबीएसइ बोर्ड द्वारा सोमवार को 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इसमें डीएवी बरकाकाना का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष विज्ञान में 53 व वाणिज्य में 54 बच्चों ने परीक्षा दी थी. सभी सफल रहे. विज्ञान में कुमार मानस ने 93.6 प्रतिशत व वाणिज्य में रसमीत कौर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में अव्वल स्थान प्राप्त किया. विज्ञान में मनीषा अग्रवाल को 92.6, आकांक्षा सिंह को 92, किशन कुमार, रवि सिंह व प्रशांत कुमार को 91.4, प्रिया गोस्वामी को 91.2, शुभम वर्मा को 91 व विवेक अग्रवाल को 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वाणिज्य में अनिरुद्ध बनर्जी, शीतल खंडेलवाल, सौरभ कुमार जायसवाल को 94.4, मोनिका जायसवाल को 93.6, राहुल कुमार अग्रवाल को 92.8, सीमर प्रीत सिंह सलूजा को 91.8, रवि कुमार जायसवाल को 91.4, राहुल कुमार को 91.2, जॉयपाल मिंज को 91, आकाश कुमार सिन्हा को 90.8 व शुभम तिर्की को 90.2 प्रतिशत अंक मिला. वाणिज्य के एकाउंट विषय में रसमीत, शीतल, अनिरुद्ध, सौरभ, मोनिका, राहुल, रवि, आकाश, शुभम, मिली, आकांक्षा, शुबोदीप ने 95 प्रतिशत अंक लाया है. भौतिकी में किशन ने 94, रसायन में रोहित व शाकिब ने 95, गणित में शुभम वर्मा, मित्तल, रवि सिंह, शाकिब, मानस, आकांक्षा, निशा, प्रशांत को 95, जीव विज्ञान में मीनाक्षी व मनीषा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. डीएवी प्राचार्या उर्मिला सिंह ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
BREAKING NEWS
विज्ञान में मानस व वाणिज्य में रसमीत रहे टॉपर
25बीएचयू-14-बरकाकाना डीएवी के सफल विद्यार्थी.शत -प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम.नयानगर (बरकाकाना). सीबीएसइ बोर्ड द्वारा सोमवार को 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इसमें डीएवी बरकाकाना का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष विज्ञान में 53 व वाणिज्य में 54 बच्चों ने परीक्षा दी थी. सभी सफल रहे. विज्ञान में कुमार मानस ने 93.6 प्रतिशत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement