18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त कोयले की मापी करायी

9 घाटो -2 लइयो बालाजी हार्ड कोक में जब्त कोयला घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने शनिवार को लइयो कोठियाटांड़ स्थित बालाजी हार्ड कोक फैक्टरी में जब्त कोल स्टॉक की मापी करायी. इसकी मापी सीसीएल के कर्मचारियों ने पुलिस की निगरानी में की. मापी रामगढ़ एसपी के निर्देशानुसार किया गया. सनद रहे कि उक्त फैक्टरी […]

9 घाटो -2 लइयो बालाजी हार्ड कोक में जब्त कोयला घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने शनिवार को लइयो कोठियाटांड़ स्थित बालाजी हार्ड कोक फैक्टरी में जब्त कोल स्टॉक की मापी करायी. इसकी मापी सीसीएल के कर्मचारियों ने पुलिस की निगरानी में की. मापी रामगढ़ एसपी के निर्देशानुसार किया गया. सनद रहे कि उक्त फैक्टरी में पुलिस ने छापामारी कर 5000 टन कोयला जब्त किया था. जब्त कोयले को फैक्टरी प्रबंधन ने वैध बता कर कोर्ट से पिछले साल 2000 टन व इस बार 1500 टन कोयला रिलीज करा लिया था. रिलीज कोयला पुलिस की निगरानी में फैक्टरी प्रबंधन द्वारा बेचा जा रहा है. इसकी जांच शुक्रवार को रामगढ़ के एसडीपीओ ने की थी. बाकी बचे कोयले की मापी करायी जा रही है. ओपी प्रभारी ने बताया कि मापी कराने के बाद कोयले का आकलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें