17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों के जन्म पर पौधे जरूर लगायें

रामगढ़ : जिला सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान मौजूद आंगनबाड़ी सेविकाओं, क्लस्टर सेविकाओं, सुपरवाइजर एवं अन्य लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक […]

रामगढ़ : जिला सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान मौजूद आंगनबाड़ी सेविकाओं, क्लस्टर सेविकाओं, सुपरवाइजर एवं अन्य लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.

उन्हें बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम से सीधे तौर पर तो कोई भी आर्थिक लाभ लाभुकों को नहीं मिलता. लेकिन इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाना काफी लाभदायी हो सकता है.
कार्यशाला के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मिश्रा ने मौजूद सभी लोगों से कहा कि कोई भी समाज स्त्री के बिना अकल्पनीय है. लेकिन आज भी कई जगहों पर देखा जाता है कि लोग लड़के व लड़कियों में भेदभाव करते हैं, जबकि आज हर क्षेत्र में लड़कियां आगे बढ़ कर मां बाप एवं देश का नाम रोशन कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सरकार की एक पहल है जिसके माध्यम से हम समाज में रह रहे लोगों को बेटियों के महत्व के प्रति जागरूक कर सकते हैं. साथ ही साथ इस कार्यक्रम के तहत हम जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी पहुंचा सकते हैं.
कार्यक्रम में मौजूद सभी आंगनबाड़ी कर्मियों से श्रीमती मिश्रा ने अपील की कि वे जिले के कोने कोने में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के संदेशों को पहुंचायें. जिसके माध्यम से अवैध लिंग जांच, स्कूल ड्रॉपआउट, भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि जैसे मामलों से निबटा जा सके. कार्यशाला के दौरान उन्होंने मौजूद सभी लोगों से अपील की कि वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को एक नया रूप दें.
जैसे जब कभी भी किसी क्षेत्र में किसी लड़की का जन्म हो तो उसके नाम से उस संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में पौधा लगाया जाये, आंगनबाड़ी केंद्रों में कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाये, आदि कुछ ऐसे पहल है जो इस कार्यक्रम को अलग आयाम दे सकते हैं. कार्यशाला के दौरान सभी प्रखंडों की सीडीपीओ, क्लस्टर सेविकाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सेविकाओं सहित कई अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें