18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

सियाटांड़/बेंगाबाद : नवडीहा ओपी के कैरीडीह गांव स्थित तालाब में डूबने से शनिवार को दो बालकों की मौत हो गयी. मृतक कैरीडीह निवासी नागेश्वर यादव का नौ वर्षीय पुत्र बीरेंद्र यादव और नेपाली यादव का 9 वर्षीय पुत्र मनीष उर्फ बेला यादव है. बताया गया कि शनिवार की सुबह दोनों बालक अपनी बहन क्रमश: निशा […]

सियाटांड़/बेंगाबाद : नवडीहा ओपी के कैरीडीह गांव स्थित तालाब में डूबने से शनिवार को दो बालकों की मौत हो गयी. मृतक कैरीडीह निवासी नागेश्वर यादव का नौ वर्षीय पुत्र बीरेंद्र यादव और नेपाली यादव का 9 वर्षीय पुत्र मनीष उर्फ बेला यादव है.

बताया गया कि शनिवार की सुबह दोनों बालक अपनी बहन क्रमश: निशा और पूजा के साथ घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित तेलो आहर में मवेशियों को धोने के लिये गये थे. मवेशियों को धोने के क्रम में बीरेंद्र और मनीष तालाब में उतरे. तालाब में कीचड़ अधिक होने के कारण दोनों बालक गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाये और दोनों बाहर निकलने के प्रयास में और अंदर धंसते चले गये. भाइयों को तालाब में डूबते देख पूजा और निशा ने शोर मचाते हुए दोनों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहीं.

दोनों बच्चियों की आवाज सुनकर गांव के ही सुधीर साव तालाब की ओर पहुंचा और पहले बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला. इसके बाद डूब चुके दोनों बच्चों को भी निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की खबर मिलने के बाद लोग जुटे. दोनों बच्चों के शव को देखकर परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. नवडीहा ओपी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. दोनों बच्चे स्थानीय निजी स्कूल में पढ़ते थे.
दलदल में फंस जाने से गयी जान
मुखिया ओमप्रकाश महतो और वार्ड सदस्य पी सिंह ने बताया कि एक साल पूर्व तेलो आहर का निर्माण विधायक मद से कराया गया था. गर्मी के मौसम में उक्त तालाब में पानी कम हो रहा था. तालाब में दलदल होने के कारण बच्चों को अंदाजा नहीं लग पाया और वहीं फंस जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, नवडीहा ओपी प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया था. परिजनों के आग्रह पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया.
मजदूर हैं मृतक के पिता :
बताया जाता है कि दोनों मृतक के परिवार काफी गरीब हैं. मनीष के पिता नेपाली यादव सूरत में मजदूरी करते हैं तथा अभी वे सूरत में ही हैं. वहीं बीरेंद्र के पिता नागेश्वर यादव क्षेत्र में ही मजदूरी करते हैं. देर शाम को परिजनों ने बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें