12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत की मिट्टी की नियमित जांच जरूरी : शशि रंजन

खेत की मिट्टी की नियमित जांच जरूरी : शशि रंजन

पांकी. परियोजना निदेशक आत्मा पलामू सह जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर पांकी प्रखंड स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मृदा स्वास्थ्य व उर्वरता योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन बीटीएम शशि रंजन कुमार ने किया. प्रशिक्षण में जेडआरस के तकनीकी सहायक अभिषेक पटेल ने छात्राओं और शिक्षकों को मृदा नमूना संग्रहण की विधि, परीक्षण प्रक्रिया तथा मृदा में पाये जाने वाले आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वस्थ मृदा न केवल कृषि उत्पादन बढ़ाती है, बल्कि सतत विकास की नींव भी है. प्रशिक्षण सत्र में किशोर महतो ने थ्योरी के साथ प्रायोगिक डेमो प्रस्तुत किया. मशीन के माध्यम से मिट्टी का पीएच, इसी, ओसी आदि सूचकांकों की जांच कर छात्राओं को दिखाया गया. उन्होंने कहा कि उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं बढ़ रही हैं. यदि मिट्टी की जांच कर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग किया जाये, तो फसल भी बेहतर होगी और मिट्टी की गुणवत्ता भी बनी रहेगी. शशि रंजन ने बताया कि खेत की मिट्टी की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए नियमित जांच जरूरी है. विद्यालय स्तर पर मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. ये आधुनिक प्रयोगशाला 12 पैरामीटर पर मिट्टी की जांच करने में सक्षम होंगी. कार्यक्रम में विद्यालय की वार्डन सहित शिक्षक व कई छात्राएं शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel