8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रोन टेक्नोलॉजी से धान की फसल पर होगा छिड़काव

ड्रोन टेक्नोलॉजी से धान की फसल पर होगा छिड़काव

नीलांबर पीतांबरपुर. पांकी मुख्य पथ के मौर्या फार्म हाउस व करार गांव में शुक्रवार को करीब चार एकड़ धान की फसल पर इफको नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का छिड़काव ड्रोन टेक्नोलॉजी से किया गया. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत की राह में कृषि क्षेत्र में ड्रोन व नैनो तकनीक का प्रयोग ऐतिहासिक बदलाव लायेगा. अब ड्रोन की मदद से धान की फसल में खाद का छिड़काव करना आसान हो गया. इससे समय की बचत होगी. महिलाएं भी इस तकनीक का लाभ लेकर खेती में सक्रिय रूप से योगदान कर रही हैं. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगा. नैनो यूरिया व नैनो डीएपी कम मात्रा में भी उत्पादन अधिक होता है. ड्रोन से छिड़काव करने पर बड़े क्षेत्र में कुछ ही समय में समान रूप से खाद का छिड़काव हो जाता है. किसानों ने इस तकनीक को देखकर प्रसन्नता जतायी. इसे भविष्य की खेती के लिए क्रांतिकारी कदम बताया. मौके पर निर्मल मेहता, मनोरंजन दुबे, परवीन कुमार सिंह, अमारिक भुइयां, सत्यनारायण यादव, अजय तिवारी, कार्तिक सिंह, रोहित कुमार सिंह,अरविंद प्रजापति, दिलीप मेहता, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा उर्फ सोनू वर्मा सहित ग्रामीण, महिला किसान मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel