14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबकी बार चार सौ पार : रघुवर दास

चंदवा में शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा राज्य को पटरी पर लाने के लिए कड़े फैसले लिये, इससे हमारे कार्यकर्ता भी नाराज हुए, उनसे क्षमा मांगता हूं शीघ्र की राज्य सरकार टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण करवायेगी चंदवा : प्रखंड के मोदी मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित शक्ति […]

चंदवा में शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा

राज्य को पटरी पर लाने के लिए कड़े फैसले लिये, इससे हमारे कार्यकर्ता भी नाराज हुए, उनसे क्षमा मांगता हूं
शीघ्र की राज्य सरकार टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण करवायेगी
चंदवा : प्रखंड के मोदी मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत ही राज्य व केंद्र में एनडीए की सरकार बनी.
चतरा, पलामू व लोहरदगा के इस कलस्टर सम्मेलन से लोस चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. कार्यकर्ता ही हमारे राजदूत हैं. सरकार व ग्रामीणों के बीच ये समन्वय बनाते हैं. मुख्यमंत्री ने तमाम कार्यकर्ताओं से अबकी बार, 400 पार का नारा लगवाया.
उन्होंने कहा भाजपा गरीबों, दलितों व महिलाओं की सुध लेने वाली पार्टी है. यहां जातिगत खेल नहीं होता. हमारे कार्यकर्ता राज्य-केंद्र की लाभकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचायें. भाजपा किसी धर्म, किसी वर्ग या किसी संप्रदाय विशेष का विकास नहीं करती. यहां सबका साथ, सबका विकास की बात की जाती है. राज्य निर्माण के बाद लुंज-पुंज सरकारी व्यवस्था के कारण यहां काफी दिक्कतें आयी. हमें राज्य को सुधारना था. पूरी कड़ाई के साथ हमने कई कार्य करवाये हैं.
हालांकि इसमें हमारे कई कार्यकर्ता भी नाराज हुए है. उन्हें कष्ट हुआ होगा, पर राज्य को पटरी पर लाने के लिए यह कदम जरूरी था. वह उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से क्षमा मांगता हूं. राज्य में उग्रवाद खात्मे की ओर है. कमजोर शासन से कभी देश का भला नहीं होगा. गठबंधन का अर्थ सिर्फ लूट-खसोट व कुशासन ही होता है. चोरों की जमात इसके लिए जुटी है. ऐसे लोगों का प्रतिकार करें.
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर ओरओबी का निर्माण करवायेगी. अप्रैल 2019 से किसानों को प्रतिवर्ष कुल ग्यारह हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से दिये जायेंगे. महागठबंधन के नेता मोदी-हटाओ, मोदी-हटाओ के नारे लगा रहे हैं. यह चोरों का संगठन है. ऐसे लोगों से देश व समाज को बचाने की जरूरत है.
एक संकल्प के साथ हम सभी कार्यकर्ता यहां से जायें. फिर से मोदी सरकार के सपनों को साकार करें. मौके पर झारखंड लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय, सांसद बीडी राम, सुनील सिंह, विधायक जयप्रकाश भोक्ता, राधाकृष्ण किशोर, हरेकृष्ण सिंह, आलोक चौरसिया, रामचंद्र चंद्रवंशी, सत्येंद्र नाथ तिवारी, बिरंची नारायण, शिवशंकर उरांव, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, खादी बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ, प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव, महामंत्री अनिल जैन, कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उषा पांडेय, पलामू मेयर अरुणा शंकर समेत जिलाध्यक्ष लाल अमित नाथ शाहदेव, राजमोहन राम, सविंद्र सिंह, अशोक शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदधारी मौजूद थे.
मोदी के लिए झारखंड से 14 फूल गूथ कर दिल्ली भेजें
चंदवा चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता अहम है. 40 वर्ष की अथक मेहनत के बाद एक कार्यकर्ता इस मंच पर खड़ा है. हमारी सरकार ने क्या किया, यह बताने की जरूरत नहीं है. कोयले व नक्सली की दलाली हम नहीं करते. हम विकास की बात करते है. पार्टी तय करेगी कि कौन किस लोस सीट से प्रत्याशी होगा. हम सभी कार्यकर्ता जोश व उमंग से चुनाव की तैयारी में लग जायें. झारखंड से पीएम मोदी के लिये 14 फूल गूथकर दिल्ली भेजना है. राज्य के दो मुख्यमंत्री अनर्गल बोल रहे हैं. एक तो हमारे ही कुल के थे. अब कुलघाती हो गये है, और एक जन्मजात विद्रोही है.
कार्यकर्ता सैनिक बनकर लड़ाई जारी रखें
झारखंड लोस प्रभारी मंगल पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाते है. मतदान तक हजारों कार्यकर्ता सैनिक बनकर लड़ाई जारी रखें. खुद को उम्मीदवार समझकर चुनाव की तैयारी करें. आनेवाला एक माह महत्वपूर्ण है. गली-सड़कों, कस्बों पर सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करें. राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने कहा कि ढकोसला महागठबंधन को तोड़ दें. एक संकल्प के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने के लिये आगे आयें. नरेंद्र मोदी भी एक कार्यकर्ता हैं. परिश्रम, पराकाष्ठा व संकल्प के साथ आगे बढ़ें. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि इस बार 400 से पार का आंकड़ा होना चाहिए. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक भी कार्यकर्ता इस संकल्प से नहीं छूटे. आज तीन लोस में भाजपा द्वारा चुनाव का शंखनाद किया गया है. आनेवाले दिनों में कई कार्यक्रम कर हर घर तक भाजपा को पहुंचना है. विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि कार्यकर्ता बड़े हैं. पार्टी रूपी बांध को मजबूती के साथ बनाये रखने की जरूरत है. एक-दूसरे का टांग खींचने की जरूरत नहीं है. कार्यकर्ता ही विधायक, मंत्री व सांसद बनाते हैं. सांसद बीडी राम ने कहा कि राज्य-केंद्र सरकार ने कई जन उपयोगी काम किये हैं.
शोर मचाने लगे कार्यकर्ता
सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन अपनी बात रख रहे थे. अचानक से दर्जनों कार्यकर्ता खड़े होकर शोर मचाने लगे. अनिल जैन को वापस बैठने संबंधी नारेबाजी करने लगे. साथ ही मुख्यमंत्री रघुवर दास को बोलने के लिये बुलाने संबंधी नारेबाजी करने लगे. बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ता शांत हुए.
आखिर कब शुरू होगा आरओबी निर्माण कार्य
सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शीघ्र ही एनएच 99 स्थित टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण की बात कही है. चंदवावासियों की उम्मीद फिर से बढ़ी है. हालांकि अब भी स्थानीय लोग इसे चुनावी घोषणा ही मान रहे हैं. पूर्व में भी कई बार इसके निर्माण को लेकर चर्चा की गयी थी. बावजूद अब तक चंदवा समेत चतरा तक के लोग परेशान हैं. रेलवे की माने तो उनकी ओर से सारी प्रक्रिया पूरी कर दी गयी है. राज्य सरकार की तरफ से मामला अटकाया गया है. बहरहाल अब सरकार की पहल का इंतजार चंदवावासियों को है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें