Advertisement
कंडा घाटी में सड़क हादसा पुलिस के जवान की मौत
सतबरवा/नावाबाजार : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर कंडा घाटी में मोटरसाइकिल दुर्घटना में नावाबाजार थाना में पदस्थापित पुलिस बल की जवान अखिलेश कुमार सिंह की मौत हो गयी. जवान अखिलेश कुमार सिंह सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड़ गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि अखिलेश थाना में मेस इंचार्ज है. रविवार को वह पड़वा […]
सतबरवा/नावाबाजार : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर कंडा घाटी में मोटरसाइकिल दुर्घटना में नावाबाजार थाना में पदस्थापित पुलिस बल की जवान अखिलेश कुमार सिंह की मौत हो गयी. जवान अखिलेश कुमार सिंह सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड़ गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि अखिलेश थाना में मेस इंचार्ज है.
रविवार को वह पड़वा बाजार से समान खरीद कर नावाबाजार थाना जा रहा था. इसी दौरान कंडा घाटी में मोटरसाइकिल एक पेड़ में टकरा गयी, जिसमें अखिलेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर घायल जवान को सदर अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार को अखिलेश का शव उसके पैतृक गांव हलुमाड़ पहुंचा. गांव में शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है.
गांव के लोगों ने बताया कि अखिलेश कुमार सिंह का चार वर्ष का एक पुत्र व दो वर्ष की एक पुत्री है. गांव के लोगों के अनुसार अखिलेश हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेता था. घटना की जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा ,झाविमो प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा, नवीन उपाध्याय ,सिकंदर कुमार भुइयां परीक्षण सिंह, सतबरवा थाना में पदस्थापित एसआइ संजय चौधरी सहित कई लोग जवान के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.
इधर पोंची पंचायत की मुखिया जयंती देवी, जिला परिषद सदस्य चिंता देवी ,प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, भाजपा नेता अवधेश सिंह चेरो, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रवि प्रसाद समेत कई लोगों ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement