Advertisement
… साहब नाजिर मांगते हैं सुविधा शुल्क !
विरोध. चौकीदारों ने डीसी से लगायी गुहार,कहा पाकुड़ : सदर प्रखंड के दर्जनों ग्रामीण चौकीदारों ने समाहरणालय पहुंच अंचल कार्यालय में पदस्थापित नाजिर के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. चौकीदारों ने उपायुक्त पाकुड़ से अंचल में पदस्थापित नाजिर के खिलाफ तीन माह का वेतन नहीं देने, एसीपी का लाभ वर्षों से नहीं देने, वरदी के […]
विरोध. चौकीदारों ने डीसी से लगायी गुहार,कहा
पाकुड़ : सदर प्रखंड के दर्जनों ग्रामीण चौकीदारों ने समाहरणालय पहुंच अंचल कार्यालय में पदस्थापित नाजिर के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. चौकीदारों ने उपायुक्त पाकुड़ से अंचल में पदस्थापित नाजिर के खिलाफ तीन माह का वेतन नहीं देने, एसीपी का लाभ वर्षों से नहीं देने, वरदी के लिए आये पैसों के एवज में 500 रुपये प्रति चौकीदार सुविधा शुल्क की मांग करने एवं एसीपी का लाभ का रुपया लेने के एवज में 10 प्रतिशत सुविधा शुल्क की मांग करने की शिकायत उपायुक्त पाकुड़ से की.
चौकीदार नंदलाल राजवंशी, विमल माल, सुजीत माल पहाड़िया, सुखदेव सरदार, सुनील माल, दिवाकर सरदार, समीर राजवंशी, छुतहर हेंब्रम, दशरथ कुनाई सहित दर्जनों चौकीदारों ने उपायुक्त पाकुड़ को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि अंचल कार्यालय में पदस्थापित नाजिर चौकीदारों का वेतन एलॉटमेंट रहने के बावजूद देने में आनाकानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसीपी का लाभ वर्षों से नहीं दिया गया है. मांगने पर 10 प्रतिशत सुविधा शुल्क की मांग की जाती है. इसके अलावे वर्दी का रुपया प्रति चौकीदार 2500 रुपया आया है. प्रति चौकीदार से 500 रुपये की मांग की जाती है.
वहीं कालीदासपुर पंचायत के चौकीदार छुतहर हेंब्रम ने उपायुक्त को बताया कि मेरे पिता लुंगड़ा हेंब्रम की वर्ष 2014 में अचानक मौत हो गई थी. दो वर्ष से भविष्य निधि, ग्रेच्यूटी का लाभ अब तक नहीं दिया गया है. मांग करने पर प्रति लाख 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है. वहीं दशरथ कुनाई ने कहा कि 17 महीने का वेतन नहीं दिया गया है. जब मांग की जाती है तो सुविधा शुल्क देने की बात कही जाती है. चौकीदारों ने उपायुक्त से जांच कर नाजिर पर कार्रवाई तथा जल्द वेतन भुगतान की मांग की है.
क्या कहते हैं उपायुक्त
उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि चौकीदारों के आवेदन पर जांच के निर्देश दिये गये हैं. जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
उपायुक्त के निर्देश के बाद जांच शुरू
सदर प्रखंड के ग्रामीण चौकीदारों की शिकायत के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पाकुड़ अंचल के नाजिर मनोज कुमार के खिलाफ दिये गये आवेदन पर बारी-बारी से चौकीदारों का बयान दर्ज किया गया. चौकीदार नंदलाल राजवंशी, छुतहर हेंब्रम, दशरथ कुनाई सहित अन्य से मौखिक व लिखित बयान दर्ज किया.
वहीं श्री सिंह ने अंचल क्षेत्र के चौकीदारों के वेतन एलॉटमेंट की फाइल, भविष्य निधि, वर्दी की फाइल मंगा कर पूरी जांच कर रहे हैं कि किस तिथि को पाकुड़ अंचल का एलॉटमेंट गया है तथा किस कारण से चौकीदारों को वेतन व एसीपी का लाभ नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement