पाकुड़ नगर : पाकुड़-कोटालपोखर मुख्य सड़क के मालीपाड़ा के समीप ट्रैक्टर संख्या जेएच 17 ई 4775 देवपुर से पुआल लोड कर पाकुड़ आ रही थी. इसी क्रम में मालीपाड़ा के समीप 11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर में आग लग गयी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड व नगर थाना को दिया. जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच कर आग को बुझाया गया. जानकारी के अनुसार देवपुर से पुआल लोड कर ट्रैक्टर पाकुड़ स्थित एक गौशाला में ले जा रहा था.
ट्रैक्टर ओवरलोड रहने के कारण मालीपाड़ा के समीप 11 हजार तार से सट जाने के कारण पुआल में आग लग गयी. जिससे ट्रैक्टर पूरी तरह जल गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. वहीं नगर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.