ePaper

हाथियों के हमले में किसान की मौत, ग्रामीणों ने तीन घंटे एनएच जाम किया

16 Nov, 2025 6:54 pm
विज्ञापन
हाथियों के हमले में किसान की मौत, ग्रामीणों ने तीन घंटे एनएच जाम किया

हाथियों के हमले में किसान की मौत, ग्रामीणों ने तीन घंटे एनएच जाम किया

विज्ञापन

कुड़ू़ कुड़ू और चान्हो थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित लुरंगी गांव निवासी किसान छोटन मुंडा को रविवार अहले सुबह हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला. घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शव के साथ नेशनल हाइवे 39 कुड़ू–रांची मुख्य मार्ग को होन्हे चौक के पास जाम कर दिया. सूचना मिलने पर कुड़ू वन विभाग और चान्हो पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों के आश्वासन और वार्ता के लगभग तीन घंटे बाद सुबह दस बजे जाम हटाया गया. सड़क जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. बताया जाता है कि छोटन मुंडा सुबह अपने खेत में धान देखने गये थे, तभी हाथियों के झुंड की चपेट में आ गये. हाथियों ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. कुड़ू वन विभाग ने अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये नकद देने और शेष मुआवजा राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ हाथियों को सुरक्षित कॉरिडोर में भेजने की मांग : ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को सुरक्षित कॉरिडोर में भेजने की मांग की है. उनका कहना है कि पिछले एक माह से हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है और खेतों की फसल को भारी क्षति पहुंचा रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAILESH AMBASHTHA

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें