ePaper

किस्को के सुदूरवर्ती मेरले गांव को मिली एंबुलेंस, सांसद ने सौंपी चाबी

25 Jan, 2026 7:58 pm
विज्ञापन
किस्को के सुदूरवर्ती मेरले गांव को मिली एंबुलेंस, सांसद ने सौंपी चाबी

किस्को के सुदूरवर्ती मेरले गांव को मिली एंबुलेंस, सांसद ने सौंपी चाबी

विज्ञापन

किस्को़ प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में सांसद सुखदेव भगत ने रविवार को मेरले (बोंगा) गांव स्थित बुधू वीर लुरकुडिया आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान नौर पुंप संस्था को एक अत्याधुनिक एंबुलेंस भेंट की. सांसद ने फीता काटकर और चाबी सौंपकर इस सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में आदिवासी बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षित करना वास्तव में पुण्य का कार्य है. उन्होंने कहा कि इस एंबुलेंस से विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आपातकालीन स्थिति में सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने विद्यालय की जरूरत को देखते हुए जल्द ही एक साइलेंट जनरेटर देने की भी घोषणा की. पेसा कानून पर फैलाया जा रहा भ्रम : सांसद ने राज्य सरकार द्वारा लागू पेसा कानून की चर्चा करते हुए कहा कि इससे अनुसूचित क्षेत्रों के आदिवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा. उन्होंने चेताया कि कुछ लोग इस कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जिनसे जनता को दूर रहने की आवश्यकता है. उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही क्षेत्र में कार्यशाला आयोजित कर लोगों को पेसा कानून की सही जानकारी दी जायेगी. इससे पूर्व सांसद का पारंपरिक रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया गया. विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. विद्यालय के अध्यक्ष संजीव भगत ने आभार जताया़ इस मौके पर गढ़कसमार राजा मनीष उरांव, कोटवार मशुदिन उरांव, लक्ष्मण उरांव, गंगा उरांव, मंगलेश्वर उरांव, आलोक कुमार साहू, साजिद अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAILESH AMBASHTHA

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें