7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के रोड शो से गदगद हुए पीएम मोदी, लोहरदगा की रैली में कहा- ये लहर नहीं ललकार है

रांची : झारखंड के लोहरदगा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक नगरी लोहरदगा में अपने मन के जोहार…मैं कल रात रांची आया था. कल रात रांची ने जिस प्रकार का आदर सत्कार किया…जो प्यार रांची की जनता ने दिया… वह देखते बनता था. यह कार्यक्रम अचानक बना […]

रांची : झारखंड के लोहरदगा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक नगरी लोहरदगा में अपने मन के जोहार…मैं कल रात रांची आया था. कल रात रांची ने जिस प्रकार का आदर सत्कार किया…जो प्यार रांची की जनता ने दिया… वह देखते बनता था. यह कार्यक्रम अचानक बना लेकिन ऐसा शानदार जानदार दृश्‍य…

उन्होंने कहा कि 10 किमी तक रांची के लोगों ने रोड पर खड़े होकर आशीर्वाद दिया. इसके लिए मैं रांची की जनता और पूरी झारखंड की जनता को सिर झुकाकर नमन करता हूं.कल ऐसा शानदार, जानदार दृश्य था जो देखते ही बनता था, राजभवन तक एक इंच ऐसी जगह नहीं थी कि जहां पूरा रांची शहर खड़ा होकर आशीर्वाद न देता हो. एक सरकार को दोबारा सरकार बनाने के लिए जनता का मिजाज क्या होता है ये झारखंड वालों ने कल दिखा दिया. आज सुबह भी राजभवन से एयरपोर्ट तक ऐसा ही हुजूम था. यह दूसरा रोड शो हो गया. लहर किसको कहते हैं झारखंड के लोगों ने कल दिखा दिया….ये लहर नहीं ललकार है.

पीएम मोदी ने कहा कि आपकी इस ललकार ने दिल्ली की कुर्सी पर नजर गड़ाएं भ्रष्टाचारियों और महामिलावटियों में हड़कंप मचा दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि तीन चरण के मतदान के बाद, 300 सीटों पर वोट पड़ने के बाद अब विरोधियों के लिए खुले रूप से पराजय स्वीकार करने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है. उन्हें तो दूसरे चरण में ही अदांजा आ गया था, फिर भी बात करने की हिम्मत कर रहे थे, कल के चुनाव के बाद उनके चेहरे लटक गये है. विरोधियों ने भी मान लिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि तीसरा चरण समाप्त होते होते इन लोगों ने अपनी तोप का मुंह मोड़ दिया है, अब तक जितनी गालियां वो मोदी को देते थे अब वो गालियां इवीएम को देने लगे हैं. अपनी हार का ठीकरा इवीएम पर फोड़ने की शुरुआत इन्होने पहले से ही कर दी है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आपने मजबूत सरकार बनायी, तभी आज नक्सलवाद-माओवाद पर हम इतना काबू पा सके हैं. भाजपा-एनडीए सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या में बहुत कमी आयी है. झारखंड में भी आप इसका अनुभव कर रहे हैं कि पहले जिन इलाकों में दिन ढलने के बाद लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे, वहां अब स्थितियां तेजी से बदल रही हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने दो दिन पहले ही देखा कि किस तरह ईस्टर के पवित्र दिन श्रीलंका में आतंकवादियों ने किस तरह चर्च और दूसरी प्रमुख जगहों पर बम धमाके किये. जो दिन भगवान यीशू के संदेश की याद दिलाता है, उस दिन आतंकियों ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली. श्रीलंका के हमले का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि 2014 के पहले भारत में भी ऐसी ही स्थिति थी. आतंकवादी भारत में हमला करते थे और कांग्रेस सरकार डरती रहती थी.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले भारत में भी तो स्थिति से गुजर रहा था. पाकिस्तान आतंकी भेजता था, आतंकी यहां पर हमले करते थे और जो कांग्रेस की सरकार थी, वो रोना शुरू कर देती थी. रोते हुए, डर-डरकर आतंकवाद का मुकाबला हो सकता है क्या ? पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब, आपके इस चौकीदार की सरकार ने दिया. हमने घर में घुसकर आतंकियों को मारा, आतंक के सरपरस्तों को खत्म किया. आज हर आतंकी के मन में ये डर है कि अगर उसने कोई गलती की, तो ये मोदी है-उसे पाताल में भी खोजकर ठिकाने लगा देगा.

उन्होंने कहा कि याद रखिएगा कि कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों का आतंक को लेकर क्या रवैया है. ये लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले हमारे वीरों पर ही सवाल उठा रहे हैं. वो कह रहे हैं कि सबूत लाओ, तब हम मानेंगे कि पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला हुआ. वो हमारे देश के वीर जवानों की नीयत पर, उनके पराक्रम पर शक कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में फादर प्रेम को आतंकियों ने पकड़ लिया. उसी प्रकार से फादर टॉम को भी आइएस के आतंकियों ने पकड़ लिया था. यहां के सारे चर्च से लोग मेरे पास आते थे कि इन्हें बचाइए. आपका ये चौकीदार बारी-बारी से उन्हें छुड़ाकर लाया और उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया.

आगे उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने जिसे मुख्यमंत्री बनाया है, जिसका वो समर्थन कर रही है, उस मुख्यमंत्री का कहना है कि फौज में तो वही नौजवान जाते हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती, जिन्हें अपने पेट की भूख मिटानी होती है! डूब मरो, डूब मरो ऐसी सोच रखने वालों.कांग्रेस, देश की सेवा के लिए सरकार नहीं चलाना चाहती, वो सिर्फ एक परिवार के लिए सोचती है और उसी को समर्पित है. बाकी लोग उसके लिए सिर्फ एक वोटबैंक हैं.आजादी के बाद से लेकर आजतक का इतिहास देखें तो कांग्रेस में आप इस एक परिवार के अलावा और किसी की तारीफ नहीं सुनेंगे. इस परिवार के अलावा कांग्रेस को भारत में और कोई रत्न ही नहीं दिखता.इस परिवार के आगे कांग्रेस को कभी भगवान बिरसा मुंडा नहीं दिखे. इस परिवार के आगे कांग्रेस को कभी बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर नहीं दिखे. इस परिवार के आगे कांग्रेस को कभी सरदार पटेल नहीं दिखे.

पीएम मोदी ने कहा कि आपके इस चौकीदार की नीयत नेक है इसलिए नीति साफ है. दूसरी तरफ कांग्रेस के पास सिर्फ वंशवाद है और गरीब को गरीब बनाए रखने की सोच है. इसी सोच की वजह से जहां भी कांग्रेस की सरकारें बन रही हैं, वो आदिवासियों को मिलने वाली सहायता बंद कर रही हैं.

इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चुनाव का मैदान है देश के करोड़ों मतदाता देश के भविष्‍य का फैसला करेंगे. 2004 से 2014 तक देश की जनता में निराशा थी. पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश विकास की राह पर बढ़ा है. मैं यदि झारखंड की बात करूं तो यहां 30 लाख घर अंधेरा था, लेकिन मोदी के शासन में दूर दराज क्षेत्रों में भी बिजली पहुंचाया गया और अंधेरा दूर किया गया. मोदी सरकार में शौचालय का निर्माण, उज्ज्वला योजना का लाभ गरीबों को दिया गया. इस साढे चार साल में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिया गया.

आपको बता दें कि लोहरदगा में पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. झारखंड के पहले फेज में हो रहे लोहरदगा, पलामू और चतरा संसदीय क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक चुनावी सभा में मौजूद हैं.इससे पहले प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड में जोरदार चुनावी आगाज किया. लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे पीएम मोदी के रांची में हुए रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक प्रधानमंत्री के 46 मिनट के रोड शो में हजारों लोग सड़क के किनारे घंटों पहले से खड़े हो गये थे. टोयटा की लैंड क्रूजर के ओपन रूफ से बाहर दिख रहे प्रधानमंत्री मोदी की झलक पाने के लिए लोग बेताब थे.

यहां चर्चा कर दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को एक बार फिर झारखंड का दौरा करेंगे. पीएम इस दिन गिरिडीह के जमुआ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 27 अप्रैल को रांची में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. रांची में होने वाली सभा का स्थान और समय अभी तय नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें