लातेहार. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री भारत सरकार सुरेश गोपी ने शहर के राजहार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. यहां सखी मंडल की दीदीयों ने मांदर बजाकर उनका स्वागत किया. मंत्री ने सेविका द्वारा बच्चों को दी जानेवाली समावेशी शिक्षा और उसके लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने बच्चों के लिए मौजूद उपकरणों यथा लंबाई व वजन नापी मशीन की जानकारी ली. पोषण वाटिका के साथ-साथ बच्चों को दी जानेवाली आहार की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये. ठंड के मौसम को देखते हुए बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया. साथ ही खीर खिलाकर बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया. मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर प्रजेश कांत जेना, आप्त सचिव एसएम नारायण, अतिरिक्त आप्त सचिव सुयेश पांडेय, उपविकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू व जेएसएलपीएस डीपीएम संतोष कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है