बारियातू़ क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में जनता दरबार लगाया. श्री राम ने पूर्व के जनता दरबार में प्राप्त 54 आवेदन की समीक्षा की. कहा कि 10 मामलों को छोड़ सभी मामले प्रगति पर हैं. इसके बाद विभिन्न गांव से आये ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी. इस दौरान कुल 55 नये आवेदन मिले. इनमें 25 अंचल व 30 प्रखंड से संबंधित थे. जनता दरबार में भाटचतरा गांव के एक रैयत ने बताया कि उसने हल्का कर्मचारी नंददेव राम को रसीद काटने को लेकर आवेदन दिया था, पर कर्मचारी ने उसे दलाल दशरथ राम से मिलने को कहा. आरोप है कि दलाल ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेकर रसीद कटवाने का काम किया. विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लिया, मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही. चटुआग गांव के जविप्र दुकानदार से जुड़े लाभुकों ने राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की. विधायक ने मामले की जांच संबंधित अधिकारी को दी. इस दौरान शिक्षा विभाग व वन विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर विधायक नाराज दिखे. कहा कि जनहित से जुड़े कार्यक्रम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है. सभी आवेदन पर कार्य जारी है. ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी दलाल के चक्कर में ना पड़ें. सीधे अधिकारी से मिले. कार्यक्रम में प्रमुख उर्मिला देवी, बीडीओ अमित कुमार पासवान, सीओ नंद कुमार राम, पूर्व प्रमुख महाबीर उरांव समेत विधायक प्रतिनिधि देवनंदन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, योगेन्द्र गंझू, बीपीओ केतन गुप्ता, आवास कोऑर्डिनेटर शशि कुजूर, भाजपा नेता सोनू प्रजापति, जयप्रकाश सिंह, नीलू शर्मा, रिंकू यादव समेत अंचल-प्रखंड के सभी कर्मी व आमजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है