25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने पुनर्वासित होनेवाले लोगों के बीच चेक बांटा

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पलामू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू टाइगर रिजर्व के कुजरूम गांव से पुनर्वासित होनेवाले लोगों के बीच रैयती भूमि का सर्टिफिकेट और 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

बेतला. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पलामू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू टाइगर रिजर्व के कुजरूम गांव से पुनर्वासित होनेवाले लोगों के बीच रैयती भूमि का सर्टिफिकेट और 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. कुजरूम गांव से स्वेच्छा से पुनर्वासित होने वाले लल्लू राम, राजमणिया देवी, तसरू उरांव, कुलेश्वर उरांव, पुनीत उरांव, भुवनेश्वर उरांव सहित अन्य को दो हेक्टेयर रैयती भूमि तथा 15 -15 लाख रुपये का चेक दिया गया है. गौरतलब है कि पिछले कई वर्ष से पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में घने जंगलों के बीच स्थित कुजरूम गांव को पुनर्वासित करने का काम चल रहा है. पलामू टाइगर रिजर्व के पदाधिकारियों द्वारा पुनर्वासित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. कुजरूम से उन्हें पलामू जिले के पोलपोल में लाया जा रहा है, जहां उन्हें बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है. कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र सिंह, पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें