14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पटरी के पास मिला शव, हत्या की आशंका

चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड स्थित महुआमिलान रेलवे स्टेशन पर पोल संख्या 177-34 के समीप मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव देखा. इसकी पहचान डुरू गांव निवासी करमा गंझू के पुत्र शिवा गंझू (36) के रूप में हुई. सुबह एसआइ सुमन सुनील के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर […]

चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड स्थित महुआमिलान रेलवे स्टेशन पर पोल संख्या 177-34 के समीप मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव देखा. इसकी पहचान डुरू गांव निवासी करमा गंझू के पुत्र शिवा गंझू (36) के रूप में हुई. सुबह एसआइ सुमन सुनील के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया है. चंदवा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. शिवा के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे आशंका है कि हत्या कर लाश रेलवे लाइन के किनारे फेंकी गयी.
पुलिस की मानें तो रेलगाड़ी से गिरकर मौत हुई है.मृतक के भाई फूलदेव गंझू ने चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. फूलदेव समेत अजय गंझू, सहजू गंझू, बालकिशुन गंझू समेत अन्य लोगों ने बताया कि किसी बात को लेकर पहले से ही गोतिया की लड़ाई चल रही थी. करीब 15 दिन पूर्व भी गोतिया के साथ शिवा की लड़ाई हुई थी.
डुरू गांव में उनका दो घर है. एक में शिवा अपने परिवार के साथ रहता था. सोमवार की शाम चाचा रघुनाथ गंझू व चचेरा भाई चमन गंझू शिवा के घर आये थे. उसके बाद सुबह रेल लाइन के समीप शव मिलने की सूचना मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें