लातेहार : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की सेवा लातेहार में ध्वस्त हो गयी है. लातेहार स्थित दूरसंचार केंद्र की लचर सेवा से न सिर्फ आम उपभोक्ता वरन प्रशासनिक महकमा भी परेशान है. आये दिन बीएसएनएल के मोबाइल, लैंड लाइन व ब्रॉडबैंड सेवा फेल रहती है.
विगत चार दिनों से यहां बीएसएनएल का लीज लिंक फेल है. इस कारण राजस्व कार्यालयों के अलावा बैंक एवं बीमा कंपनियों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक धमेंद्र नारायण ने जब बीएसएनएल कार्यालय पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो वहां उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला. कनीय अधिकारी व कर्मचारी कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाये.
दो महीने से रिक्त है एसडीइ का पद
दूरसंचार विभाग के एसडीइ का पद विगत दो महीनों से रिक्त है. जब से बी विश्वास का यहां से तबादला हुआ है, उसके बाद यहां किसी एसडीइ की पदस्थापना नहीं की गयी है. मेदिनीनगर दूरसंचार विभाग के एसडीइ सलाउद्दीन को लातेहार के एसडीइ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, लेकिन उनके यहां नियमित नहीं आने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है. वर्तमान में एक जेइ और एक टीएम के भरोसे बीएसएनएल का कार्यालय चल रहा है.
बंद मिले मोबाइल फोन
लातेहार में अनियमित हुई बीएसएनएल की सेवा के संबंध में जानकारी लेने के लिए जब टीडीएम, मेदिनीनगर एवं प्रभारी एसडीइ के मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया गया तो उनके मोबाइल स्विच ऑफ थे.