पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
जेइ, रोजगार सेवक व कंप्यूटर ऑपरेटर पर लगा जुर्माना
पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन केचकी पंचायत में आयोजित जन सुनवाई में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया, मेठ पर कुल 14 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया बरवाडीह : प्रखंड के खुरा और केचकी पंचायत सचिवालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खुरा पंचायत में आयोजित जन सुनवाई में रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर […]
केचकी पंचायत में आयोजित जन सुनवाई में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया, मेठ पर कुल 14 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया
बरवाडीह : प्रखंड के खुरा और केचकी पंचायत सचिवालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खुरा पंचायत में आयोजित जन सुनवाई में रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर व कनीय अभियंता पर अर्थदंड लगाया गया है.
ज्ञात हो कि गत दिनों सामाजिक अंकेक्षण टीम ने मनरेगा से संचालित 11 योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण प्रखंड के केचकी व छिपादोहर समेत अन्य पांच पंचायतों में किया था. इसे लेकर सात फरवरी को पंचायत सचिवालय, खुरा में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सोशल ऑडिट की टीम व मुखिया रानी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
जनसुनवाई में रोजगार सेवक पर 1000 रुपये, कनीय अभियंता पर 500 रुपये तथा कंप्यूटर ऑपरेटर पर 1000 रुपये अर्थदंड लगाया गया. केचकी पंचायत में आयोजित जन सुनवाई में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया, मेठ पर कुल 14 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसमें तत्काल 5040 रुपये की वसूली की गयी.
जबकि बकरी व गाय शेड निर्माण में सामग्री मद का 78 हजार रुपये बकाया का भुगतान आगामी 15 दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया. मौके पर ज्यूरी के सदस्य के रूप में मंजीत कुमार, जिबोध सिंह, प्रणिमा देवी, जगदीश सिंह व बाबू राम उपस्थित थे. जबकि जनसुनवाई कार्यक्रम में बीआरपी अनिल पासवान, नवीन कुमार, चंदन कुमार, उपेंद्र सिंह, प्रमीला देवी, पार्वती आदि उपस्थित थे. मौके पर मनरेगा प्रावधानों का पालन करने की शपथ ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement