29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क खोद कर काम रुकवाया दो गांव के ग्रामीण आमने-सामने

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद अंतर्गत सीएमएम रोड से रोल गांव तक बननी है सड़क चंदवा : सीएमएम (चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज) पथ से दुबी, रोल गांव होते महुआमिलान रेलवे स्टेशन तक जानेवाली सड़क का निर्माण इन दिनों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से जारी है. दो दिन पूर्व इस पथ निर्माण कार्य को दुबी गांव के सेवा […]

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद अंतर्गत सीएमएम रोड से रोल गांव तक बननी है सड़क

चंदवा : सीएमएम (चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज) पथ से दुबी, रोल गांव होते महुआमिलान रेलवे स्टेशन तक जानेवाली सड़क का निर्माण इन दिनों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से जारी है. दो दिन पूर्व इस पथ निर्माण कार्य को दुबी गांव के सेवा उरांव, प्रदीप उरांव व बाबूलाल उरांव ने रोक दिया है. मंगलवार को उक्त तीनों लोगों ने निर्माणाधीन कलवर्ट के नजदीक सड़क खोद दी. इससे यह मार्ग अवरुद्ध हो गया. सूचना के बाद रोल गांव के दर्जनों लोग कलवर्ट स्थल पर पहुंचे.
सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की बात कहने लगे. बुधवार की शाम तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. इसके बाद से रोल, महुआमिलान, जमीरा समेत अन्य गांव के ग्रामीण परेशान हैं. बुधवार को रोल, महुआमिलान समेत अन्य गांव के ग्रामीणों ने चंदवा थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने अंचलाधिकारी मो मुमताज अंसारी को जानकारी दी.
क्या है मामला
सीएमएम रोड से रोल गांव तक यह सड़क बननी है. दुबी गांव के सेवा उरांव, प्रदीप उरांव व बाबूलाल उरांव का कहना है कि यह भूमि उनकी है. वहीं रोल, महुआमिलान, जमीरा समेत अन्य दर्जनों गांव के ग्रामीणों का कहना है कि महुआमिलान स्टेशन जाने का यह एकमात्र रास्ता है. वर्षों से इस पथ पर हम आना-जाना करते हैं. बारिश के दिनों में जब चारों ओर पानी भर जाता है तो रोल,महुआमिलान समेत अन्य गांव टापू बन जाता है. कई बार एंबुलेंस भी नहीं मिल पाती. ऐसे में इस सड़क का बनना काफी आवश्यक है.
दुबी गांव के लोगों को भी नहीं घुसने देंगे
रोल गांव के लोगों ने बताया कि इस निर्माण कार्य में आधे से ज्यादा काम हो गया है. कुछ लोग बेवजह निर्माण कार्य रोक रहे हैं. यदि निर्माण कार्य रोका गया तो दुबी गांव के लोगों को रोल गांव में नहीं घुसने दिया जायेगा, क्योंकि हम लोगों ने भी बगैर मुआवजा रैयती जमीन देकर सड़क बनवायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें