जयनगर. खरियोडीह पंचायत के बेरोगांय में श्री श्री 108 श्री शतचंडी भगवती सह हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर धन संग्रह के लिए रथ रवाना किया गया. रथ को अध्यक्ष रामजी यादव, यज्ञाधीश बालमुकुंद आचार्य जी महाराज एवं यज्ञ आचार्य प्रदुमन शास्त्री ने संयुक्त रूप से रवाना किया. इस दौरान यज्ञाधीश बालमुकुंद आचार्य शास्त्री ने बताया कि यज्ञ करने से समस्त आसुरी शक्तियों का विनाश होता है एवं सनातन की रक्षा होती है. धर्म की रक्षा के लिए यज्ञ करना अनिवार्य होता है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामजी यादव ने बताया कि यज्ञ को संचालन करने में समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. यज्ञ 19 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक होगा. 24 फरवरी को जगतगुरु शंकराचार्य मेरू पीठाधीश्वर का आगमन होगा. प्रवचनकर्ता के रूप में देवी रश्मि एवं अन्य प्रवचनकर्ता उपस्थित रहेंगे. यज्ञाचार्य की भूमिका प्रदुमन शास्त्री एवं यज्ञाधीश बालमुकुंद आचार्य जी महाराज रहेंगे. यज्ञ के अंत में धनबाद म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा. पूरे आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष रामजी यादव, उपाध्यक्ष सीताराम यादव, सचिव रामजतन यादव ,कोषाध्यक्ष दशरथ यादव, उप कोषाध्यक्ष उमेश यादव, संरक्षक मंडली के जागेश्वर यादव, छात्रधारी यादव, द्वारिका राणा, मथुरा राम, सदस्यों में रामप्रवेश यादव, भागीरथ यादव ,दशरथ यादव, राम बोल यादव, लक्ष्मण यादव, लक्ष्मण राणा ,राजेंद्र यादव, श्यामसुंदर राणा, विदेशी यादव, सूरज यादव, अरुण यादव, विनोद भुइंया, बुधन भुइंया, विजय भुइंया, पाचू महतो, महेंद्र राम, तुलसी यादव सहित समस्त ग्रामीण लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

