27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में नौ मामले निष्पादित

11कोडपी4राष्ट्रीय लोक अदालत को संबोधित करते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश.11कोडपी5उपस्थित लोग.91 हजार 800 रुपये राजस्व की वसूली हुईचार बेंचों के माध्यम से मामले निष्पादित किये गये प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारअदालत परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र […]

11कोडपी4राष्ट्रीय लोक अदालत को संबोधित करते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश.11कोडपी5उपस्थित लोग.91 हजार 800 रुपये राजस्व की वसूली हुईचार बेंचों के माध्यम से मामले निष्पादित किये गये प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारअदालत परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि लोक अदालत आज किसी परिचय की मुहताज नहीं. सुलभ व सहज तरीके से मामलों के निष्पादन के कारण यह जन-जन में लोकप्रिय हो गयी है. यही कारण है कि हर बार अनुमान की अपेक्षा अधिक वादों का निष्पादन हो रहा है. इसमें अधिवक्ताओं व पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग है. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने कहा कि बेंच व बार में गहरा संबंध है. लोक अदालत सुलभ न्याय के लिए काफी लोकप्रिय है. लोक अदालत के दौरान चार बेंचों के माध्यम से नौ मामले निष्पादित किया गये. वहीं 91 हजार 800 रुपये राजस्व की वसूली हुई. बेंच संख्या एक में विद्युत विभाग के मामले आये. इसमें सीजेएम रामजीत यादव, अधिवक्ता आमिर निजामी, बेंच संख्या दो में पेयजल विभाग के मामले आये. इसमें सिविल जज ज्ञान नंदन तिवारी, अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह, बेंच संख्या तीन में टेलीफोन विभाग के मामले आये. इसमें न्यायिक दंडाधिकारी जूनियर डिवीजन कुसुम कुमारी, अधिवक्ता रीना कुमारी, बेंच संख्या चार में अन्य मामले आये. इसमें स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अनिल कुमार आर्या, डोली प्रधान, जय श्री द्विवदी आदि थी. संचालन परिणिका इमा ने किया. मौके पर एएसपी नौशाद आलम सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें