9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झुमरीतिलैया व डोमचांच में मिली निर्णायक बढ़त

कोडरमा : विधानसभा चुनाव को लेकर हुई मतगणना परिणाम को देखें तो छह जगहों (सभी प्रखंड व एनएसइ) को मिला कर झुमरीतिलैया व डोमचांच में भाजपा प्रत्याशी डाॅ नीरा यादव को निर्णायक बढ़त मिली, जबकि इससे इतर वह शुरुआती राउंड में शुरू हुए सतगावां की मतगणना में काफी पीछे रही. सतगावां में राजद उम्मीदवार अमिताभ […]

कोडरमा : विधानसभा चुनाव को लेकर हुई मतगणना परिणाम को देखें तो छह जगहों (सभी प्रखंड व एनएसइ) को मिला कर झुमरीतिलैया व डोमचांच में भाजपा प्रत्याशी डाॅ नीरा यादव को निर्णायक बढ़त मिली, जबकि इससे इतर वह शुरुआती राउंड में शुरू हुए सतगावां की मतगणना में काफी पीछे रही.

सतगावां में राजद उम्मीदवार अमिताभ कुमार से 3608 मत से पीछे थी. वहीं झुमरीतिलैया में उन्होंने राजद के अमिताभ कुमार को पीछे छोड़ दिया और यहां से उन्हें 4312 वोट की बढ़त मिली. हालांकि, कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र जहां डाॅ नीरा का आवास है, वह वहां राजद उम्मीदवार से पीछे रह गयी, उन्हें यहां पर राजद उम्मीदवार से 887 मत कम मिले.

कोडरमा प्रखंड में भी राजद उम्मीदवार ने बढ़त बनाये रखी. यहां नीरा यादव को अमिताभ कुमार से 2191 मत कम मिले, पर डोमचांच में डाॅ नीरा को उम्मीद से अधिक मत मिले और यह निर्णायक रहा.

यहां पर उन्होंने 4586 मत से बढ़त बनायी, जबकि मरकच्चो प्रखंड में वह मात्र 605 मत के अंतर से पीछे रह गयी. इस प्रखंड के बूथ नंबर 331 के मतों का मिलान विविपैट पर्ची से किया गया. ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी डोमचांच में डाॅ नीरा यादव को निर्णायक बढ़त मिली थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही तस्वीर रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel