इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आइपीडीएस योजना के तहत तिलैया में अन्य दो सब स्टेशन बनाये जा रहे है. सब स्टेशन बनने से बिजली की समस्या समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार को लेकर कई कदम उठाये जा रहे है, जिसका परिणाम आनेवाले समय में दिखेगा. जीएम ने बताया कि कोडरमा के लोकाई, बाघमारा, देवीपुर में भी पावर सब स्टेशन बनाये जा रहे है. एक अन्य योजना के तहत सतगावां के खाब में काम चल रहा है, जो एक साल में पूरा कर लिया जायेगा.
Advertisement
विद्युत विभाग के जीएम पहुंचे तिलैया, अधिकारियों को दिये कई निर्देश, कहा कोडरमा को जल्द मिलेगी जीरो पावर कट बिजली
झुमरीतिलैया: विद्युत विभाग के जीएम राकेश प्रसाद मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे. उन्होंने झुमरीतिलैया स्थित कार्यालय में अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की और बिजली की स्थिति की जानकारी लेते हुए सुधार को लेकर कई निर्देश दिये. बाद में पत्रकारों से बातचीत में जीएम राकेश प्रसाद ने कहा कि […]
झुमरीतिलैया: विद्युत विभाग के जीएम राकेश प्रसाद मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे. उन्होंने झुमरीतिलैया स्थित कार्यालय में अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की और बिजली की स्थिति की जानकारी लेते हुए सुधार को लेकर कई निर्देश दिये. बाद में पत्रकारों से बातचीत में जीएम राकेश प्रसाद ने कहा कि जिले के लोगों को जल्द जीरो पावर कट बिजली मिलेगी.
जीएम ने बताया कि शहर में नियमित बिजली आपूर्ति के लिए एबी स्वीच, ब्रेकर, कंडक्टर व बैटरी चार्जर लगाये जा रहे है. यहीं नहीं पांच से छह किलोमीटर की दूरी पर 11 केबी का फीडर लगाये जा रहे है. जल्द ही उसे पूरा कर लिया जायेगा. राजस्व वसूली के सवाल पर जीएम ने बताया कि बिल वसूली का काम हो रहा है. वर्तमान में विभिन्न सरकारी विभागों व उपभोक्ताओं पर 58 करोड़, 62 लाख रुपया बकाया है. मौके पर मौजूद एसइ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा खराब या जला हुआ मीटर शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बदला जा रहा है. उपभोक्ता आदेवन देकर नि:शुल्क इसे बदलवा सकते है. मौके पर कार्यपालक अभियंता अमित खलको, एसडीओ विजय कुमार महतो, राकेश रजवार, मंगल मुर्मू, पंकज मेहरा, अभिषेक सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement