जयनगर. योगियाटिल्हा स्थित शारदा विद्या मंदिर की द्वितीय सावधिक परीक्षा का परिणाम विद्यालय के निदेशक बासुदेव गोप व प्राचार्य विजय कुमार यादव की उपस्थिति में जारी किया गया. बासुदेव गोप ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्राचार्य श्री यादव ने कहा कि शिक्षा जीवन की पूंजी है, इसलिए अधिक से अधिक मेहनत करें और अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करें. घोषित परीक्षा परिणाम में एलकेजी में हर्ष कुमार प्रथम रहे. यूकेजी में प्रथम पल्लवी कुमारी, वर्ग प्रथम में प्रथम गोपाल पंडित, द्वितीय में प्रथम गंभीर पंडित रहे. वर्ग तृतीय में प्रथम कोमल कुमारी, चतुर्थ में सुप्रभा भारती, पंचम में आर्यन कुमार, छह में रिया कुमारी, सातवीं में आर्यन कुमार, आठवीं में अंशिका कुमारी, नौवीं में निशांत कुमार और 10वीं में पल्लवी भारती प्रथम रहीं. मौके पर शिक्षक सचिन कुमार यादव, सिकेंदर सिंह, सुजीत रजक, रंजीत रजक, सत्यदेव यादव, इंद्रदेव यादव, वीरेंद्र पंडित, आजाद अंसारी, राजू राणा, सूरज सिंह, सुनील रजक, दीपिका यादव, गायत्री देवी, संतोषी कुमारी, किरण देवी, लक्ष्मी कुमारी, रिंकी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

