10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

दिगम्बर जैन विद्यालय में विद्यालय के इंडोर स्पोर्टस कैंपस में बैडमेंटन, कैरम, चैस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया.

खेल-कूद अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व का गुण विकसित करता है 17कोडपी16सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत करते. प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया दिगम्बर जैन विद्यालय में विद्यालय के इंडोर स्पोर्टस कैंपस में बैडमेंटन, कैरम, चैस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संयोजक सुनील जैन छाबडा थे. अंपायर एवं कॉमेंट्री की भूमिका इंचार्ज अभिषेक जैन ने निभायी. चेस प्रतियोगिता में वर्ग अष्टम बी के अभिज्ञान कुमार विजेता, आर्यन वर्णवाल रहे. कैरम सिंगल गर्ल्स प्रतियोगिता में वर्ग षष्ट ए के ऋषिका कुमारी विजेता, पलक कुमारी उपविजेता, कैरम सिंगल बॉयज में वर्ग षष्ट ए के ऋषभ कुमार विजेता, वर्ग नवम के राजन कुमार उपविजेता रहे. वहीं कैरम डबल्स बॉयज में राजन कुमार, ऋषभ कुमार विजेता, यश कुमार श्रेयस कुमार उपविजेता, बैडमिंटन गर्ल्स डबल्स में वर्ग षष्ट बी के सुहानी कुमारी, प्रियांशी कुमारी विजेता, वर्ग नवम के वर्षा कुमारी, पीहू कुमारी उपविजेता रही. बैडमिंटन डबल्स बॉयज वर्ग नवम के तेजस कुमार, गौरव कुमार क्लास विजेता, शाश्वत कुमार, देव कुमार उपविजेता, बैडमिंटन सिंगल गर्ल में वर्ग नवम के संस्तुति सौम्या विजेता, अनोखी कुमारी उपविजेता रही. बैडमिंटन सिंगल बॉयज वर्ग नवम में तेजस कुमार विजेता, वर्ग सप्तम के आशीष कुमार उपविजेता रहे. सभी विजेता व उप विजेता प्रतिभागी को मुख्य अतिथि व शिक्षकों के द्वारा मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के चेयरमैन किशोर जैन पांडया एवं संयोजक सुनील जैन छाबड़ा ने कहा कि खेल-कूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व के गुण भी विकसित करता है. इंचार्ज अभिषेक जैन और सुपर वाइजर मुरारी सिंह ने सभी विजेताओं को मंगल शुभकामनायें प्रेषित की. मौके पर जूनियर सुपरवाइजर सुप्रिया गौरव, वसंत कुमार, विनय कुमार, अरुण सिंह, राकेश शर्मा, मानसी जैन, सूरज कुमार, निकिता आजमानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel