प्रतिनिधि कोडरमा . कोडरमा जिले के पांच प्रतिभाशाली खो-खो खिलाड़ियों का चयन स्कूल नेशनल गेम्स के अंतर्गत झारखंड टीम में हुआ है. जिला खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार ने बताया कि यह चयन 22 से 24 नवंबर तक खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रांची में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ पांच खिलाड़ियों को झारखंड टीम में स्थान मिला.अंडर-17 वर्ग में सनी कुमार, रोशन कुमार और आदित्य कुमार का चयन हुआ है। ये तीनों खिलाड़ी 18 से 22 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं अंडर-19 वर्ग में पवन कुमार और शिवम कुमार का चयन हुआ है. ये दोनों खिलाड़ी 20 दिसंबर को मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होंगे. इस उपलब्धि पर जिला संघ के संरक्षक विकास यादव, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष तौफीक हुसैन, मेहबूब आलम, मुन्ना कुमार, राकेश पांडेय, संयुक्त सचिव कौशल कुमार, कुंदन कुमार राणा एवं अभिजीत आनंद सहित एवीएन संघ के सदस्य हर्षराज, मिथिलेश कुमार, अंशु राज, विल्सन पॉल एवं सरदा गढ़वाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

