Advertisement
फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुशाहन व चिगलाबर के बीच, चिगलाबर चैंपियन
जयनगर: प्रखंड के चेहाल स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में आदर्श युवा क्लब चेहाल द्वारा आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुशाहन व चिगलाबर के टीम के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी व मुखिया अंजु देवी ने किया. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. पेनाल्टी सूट में […]
जयनगर: प्रखंड के चेहाल स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में आदर्श युवा क्लब चेहाल द्वारा आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुशाहन व चिगलाबर के टीम के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी व मुखिया अंजु देवी ने किया. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं.
पेनाल्टी सूट में चिगलाबर की टीम 2-0 से विजयी रही. इसके पहले आदर्श युवा क्लब के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर मुख्य अतिथि निर्मला देवी ने कहा कि उप विजेता टीम को मायूस होने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने अभ्यास को और तेज करने की जरूरत है.
विशिष्ट अतिथि आजसू युवा जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव, जिप सदस्य महादेव राम, उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, पंसस सुरेश यादव, समाजसेवी सहदेव यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मैन ऑफ द मैच रोबिन कुमार तथा मैन ऑफ द सीरीज राजा राम को सहदेव यादव, प्रेम यादव व मनोज यादव ने मेडल देकर सम्मानित किया. मैच का लाइंस मैन संजय पासवान, सुरेश पासवान थे. वहीं रेफरी शंकर यादव, कमेंटेटर इंद्रदेव यादव व मो आजाद थे. इस अवसर पर पवन यादव, किशोर यादव, नीरज वर्णवाल, संजय सुमन, भोला यादव, आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष लक्ष्मण साव, सचिव बहादुर राणा, उपाध्यक्ष शंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप यादव, संयोजक पवन यादव, सदस्य लक्ष्मण राणा, दीपक रजक, पंकज कुमा, पवर सोनी, मुकेश पासवान, कुदुश अंसारी, मिनहाज अंसारी, महफूज अंसारी, सुदीप शर्मा, सोनू प्रभात आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement