Advertisement
कांवर पदयात्रा 31 जुलाई को
श्री राम संकीर्तन मंडल की बैठक झुमरीतिलैया : श्री सत्य नारायण मंदिर में गुरुवार की रात श्री राम संकीर्तन मंडल की बैठक हुई. बैठक में मंडल द्वारा3 1 जुलाई को झरना कुंड धाम से ध्वजाधारी धाम तक कांवर पद यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. इसके लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया. कार्यक्रम संचालक […]
श्री राम संकीर्तन मंडल की बैठक
झुमरीतिलैया : श्री सत्य नारायण मंदिर में गुरुवार की रात श्री राम संकीर्तन मंडल की बैठक हुई. बैठक में मंडल द्वारा3 1 जुलाई को झरना कुंड धाम से ध्वजाधारी धाम तक कांवर पद यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. इसके लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया. कार्यक्रम संचालक राकेश कपसिमे, नवीन सिन्हा, शशि चंदेल, आनंद मुखर्जी व विवेक सिंह को बनाया गया. शोभायात्रा का संचालन राजेश कपसिमे, विमल मोदी, बसंत गुप्ता, अशोक चैरसिया, मनोज गुप्ता, टेंट व सजावट व्यवस्था के लिए मनोज साव व मुन्ना भदानी को, प्रसाद वितरण राजेंद्र स्वर्णकार व बसंत गुप्ता, प्रचार-प्रसार विनोद चौरसिया, शुभम कपसिमे, राजेश गुप्ता, पंकज केसरी व महावीर खेतान व कार्यालय प्रभार मुकेश सिंह को बनाया गया.
बैठक के बाद मंडल के अध्यक्ष मनोज साव, सचिव मुन्ना भदानी ने बताया कि मंडल द्वारा 18वां वर्ष कांवर पदयात्रा निकाली जा रही है. पद यात्रा में शामिल लोग झरना कुंड से सुबह पांच बजे जल भर के इंदरवा स्कूल के पास जमा होंगे. इसके बाद झांकी व भजन कीर्तन करते हुए गुरुद्वारा रोड, सत्य नारायण मंदिर, स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप चौक, करमा होते हुए कोडरमा ध्वजाधारी धाम पहुंचेंगे. यहां 777 सीढ़ी चढ़ कर बाबा भोले को जलाभिषेक करेंगे.
30 जुलाई को झरना कुंड से बाइक रैली निकाली जायेगी, जो कि झुमरीतिलैया के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करेगी. इसको लेकर तोरणद्वार भी लगाये जायेंगे. रास्ते में विभिन संगठनों सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा पेयजल, चाय, फल आदि का वितरण भक्तों के बीच किया जायेगा. बैठक में अरविंद चौधरी, अमन कपसिमे, सत्येंद्र सिन्हा, उदय सिंह, मदन साव, नवल किशोर पांडेय, सौरभ पांडेय उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement