Advertisement
चुप्पी तोड़ो, हिंसा रोको स्टॉप वायलेंस मार्च कल
कोडरमा : झुमरीतिलैया नगर पर्षद में 13 जुलाई को दो बजे दिन से आयोजित होनेवाली चुप्पी तोड़ो, हिंसा रोको मार्च (स्टॉप वायलेंस मार्च) की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मार्च में विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाएं व छात्र-युवा संगठनों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे. मार्च नफरत, विद्वेष तथा अशांति के खिलाफ […]
कोडरमा : झुमरीतिलैया नगर पर्षद में 13 जुलाई को दो बजे दिन से आयोजित होनेवाली चुप्पी तोड़ो, हिंसा रोको मार्च (स्टॉप वायलेंस मार्च) की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मार्च में विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाएं व छात्र-युवा संगठनों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे. मार्च नफरत, विद्वेष तथा अशांति के खिलाफ अमन चैन, शांति व भाइचारगी का पैगाम को लेकर सामाजिक एकता के लिए आयोजित किया गया है.
स्टॉप वायलेंस मार्च में जिले भर के अमन पसंद लोग भारी संख्या में हिस्सा लेंगे. स्टॉप वायलेंस से जुड़े लोगों ने बताया कि जवाहर टाॅकिज के समीप कला मंदिर दुर्गामंडप से दो बजे से मार्च निकाली जायेगी. आयोजकों नें सभी समुदाय, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों और स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, कलाकारों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों को स्टॉप वायलेंस मार्च में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है. यह जानकारी आयोजन समिति की ओर से रवि पासवान ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement