Advertisement
बच्चों की सफलता से चमकी माता-पिता की आंखें
कोडरमा : एक तरफ प्रतिभाओं का सम्मान व दूसरी तरफ तालियों की गड़गड़हाट और चेहरे पर मुस्कान. मंगलवार को झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में निष्ठा के परिणाम को सम्मान का तिलक लगा, तो इस पल के सैकड़ों लोग बने गवाह. मौका था प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का. समारोह में झारखंड […]
कोडरमा : एक तरफ प्रतिभाओं का सम्मान व दूसरी तरफ तालियों की गड़गड़हाट और चेहरे पर मुस्कान. मंगलवार को झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में निष्ठा के परिणाम को सम्मान का तिलक लगा, तो इस पल के सैकड़ों लोग बने गवाह. मौका था प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का. समारोह में झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों के साथ ही सीबीएसइ बोर्ड 10वीं में 10 सीजीपीए लाने वाले विद्यार्थी व 12वीं के टॉपरों को सम्मानित किया गया.
इसके अलावा आइसीएसइ बोर्ड के टॉपर भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किये गये. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं समेत कुल 461 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, शिक्षाविद डाॅ बीएनपी वर्णवाल, जिप सदस्य अमृता सिंह ने किया. अतिथियों के साथ कार्यक्रम में शिरकत करते हुए एसपी सुरेंद्र कुमार झा, डीएफओ एमके सिंह, प्रशिक्षु आइएफएस सत्यम कुमार, नपं अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने विद्यार्थियों की हौसला आफजाई की. संचालन न्यायालय कर्मी रंजीत सिंह ने किया. मौके पर अतिथियों ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनमें और निखार आता है.
डीसी, एसपी, डीएफओ, जिप अध्यक्ष व अन्य अतिथियों ने की हौसला आफजाई
लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से मिलती है सफलता : डीसी
उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा एक मार्गदर्शक के रूप में नजर आये. उन्होंने जीवन में सामने आनेवाली घटनाओं को बताते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से सफलता मिलती है. कहा कि लक्ष्य के पीछे अनावश्यक नहीं भाग कर अपनी एनर्जी को सही दिशा में लगायें.
आप आगे चल कर जरूर अच्छा करेंगे. डीसी ने प्रैक्टिकल होकर विद्यार्थियों को कहानियों के माध्यम से प्रोत्साहित किया. उन्होंने प्रभात खबर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करना गौरव की बात है. प्रभात खबर लगातार इस तरह का आयोजन कर अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने सम्मानित होनेवाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे व बेहतर करने का प्रयास करें. उन्होंने बच्चों को कई प्ररेणादायक कहानियां भी सुनायी. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर अपने सामाजिक सरोकार को निभाने में पीछे नहीं है. समाज हित में प्रभात खबर का प्रयास सराहनीय है.
सफलता के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है : शालिनी
जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर खुशी हो रही है. प्रभात खबर ने बच्चों की पीठ थपथपाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के अनुभव व समझ पर निर्भर करता है कि वे आगे के लिए क्या करना चाहते है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा से अधिक जरूरी है कि विद्यार्थी एक-दूसरे को सहयोग करें व आपसी सहभागिता से पढ़ाई करें, ताकि अलग-अलग विषयों में विद्यार्थियों को मजबूती मिल सकें.
उन्होंने कहा कि कुछ करना है, तो डट कर चलना होगा. सफलता के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है. उन्होंने कहा कि महानता गिरने में नहीं बल्कि उठने में है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर सचमुच में एक जन आंदोलन है. प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित पंचायतनामा में पंचायती राज से संबंधित महत्वपूर्ण खबरें होती है. वहीं मैं हूं कोडरमा में सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध होती है. उन्होंने इस तरह के आयोजन को कारगर बताते हुए कहा कि यह छात्रों के लिए प्रेरणादायी है.
प्रतिभा हर आदमी में, इसे निखारने की जरूरत : एसपी
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पूत के पांव पालने में नजर आने लगते है. प्रभात खबर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को सफलता की पहली सीढ़ी तय करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पिछड़ गए बच्चे के लिए यह कार्यक्रम एक प्रेरणा है. सीनियर की सफलता से जूनियर को प्रेरणा मिलती है.
उन्होंने कहा कि प्रतिभा हर आदमी में है, पर इसे निखारने और तराशने की जरूरत है. कहा कि संसार में कोई काम छोटा नहीं है, पर जीवन में सफलता का मुकाम पाने के लिए संघर्ष जरूरी है.
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि पढ़ाई के मामले में बच्चों पर अपनी इच्छा न थोपें, बल्कि उनकी रुचि का ध्यान रखें. एसपी ने प्रभात खबर के इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों के साथ प्रतिभाओं का सम्मान अलग बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement