सिल्ली : सिल्ली पुलिस ने नावाडीह गांव से गोविंद महतो की 48 वर्षीया पुत्री सिंधु देवी का शव उसके घर से जली हालत में बरामद किया. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि महिला तलाकशुदा थी. उसका तलाक करीब 20 साल पहले हुआ था. तब से मायके में ही अकेली रह रही थी. उसके भाई भी उससे अलग रहते थे. पुलिस के मुताबिक महिला अपना कमरा बंद कर शरीर में आग लगा ली थी. इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है. एसआइ नारायण सोरेन ने बताया कि घटना हत्या है या आत्महत्या, इसे लेकर जांच की जा रही है.