खलारी थाना में हुई शांति समिति की बैठक
Advertisement
थाना प्रभारी को भी सभी व्हाट्स एप ग्रुपों में जोड़ें
खलारी थाना में हुई शांति समिति की बैठक खलारी :खलारी थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने की. बैठक में लोगों से बकरीद, आदिवासी दिवस और स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी सुझाव मांगे गये. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अहमद अली ने जिला प्रशासन के जारी […]
खलारी :खलारी थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने की. बैठक में लोगों से बकरीद, आदिवासी दिवस और स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी सुझाव मांगे गये. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अहमद अली ने जिला प्रशासन के जारी निर्देश की जानकारी दी. बताया कि त्योहार में अफवाह पर ध्यान नहीं दें. सोशल मीडिया पर गलत अफवाह न फैलायें. थाना प्रभारी ने कहा कि पारिवारिक व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ कर क्षेत्र में जो भी ग्रुप हैं उनमें उन्हें (थाना प्रभारी) को भी जोड़ें.
ताकि ग्रुप में जो कोई गलत मैसेज भेजेगा, उसपर उनकी भी निगाह होगी. इंस्पेक्टर ने कहा कि बकरीद में कुर्बानी के बाद जो भी अपशिष्ट पदार्थ को सही तरीके से डिस्पोजल करें. जिप सदस्य ने कहा कि त्योहार शांतिपूर्वक मनायें. क्षेत्र के लोगों से बच्चों को या तो बाइक न दें और यदि दें भी तो हिदायत के साथ देने की अपील की. उन्होंने बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाने की सलाह दी.
जिप सदस्य रतिया गंझू ने क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हालात नहीं सुधरे तो आंदोलन ही रास्ता रह जायेगा. वहीं तनवीर आलम, इम्तियाज अंसारी ने ओवरब्रिज के पास कोयला ट्रकों का यू-टर्न बंद करने व सड़क जाम होने की जानकारी दी. मीटिंग में ही थाना प्रभारी ने आरपीएल के संजय झा को बुलाया और सड़क के हाल पर लोगों के विरोध से अवगत कराया.
संचालन जिप सदस्य रतिया गंझू ने किया. बैठक में शंभु सेन, पृथ्वी सिंह, इस्माइल अंसारी, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, राजीव सिन्हा, कन्हाई पासी, मजीद अंसारी, विक्की सिंह, मुकेश सोनी, सअनि वाइपी सिंह, सअनि जीपी यादव, जहीर अंसारी, शमीम अंसारी, मनोज यादव, शशि उरांव, शशि पांडेय, भुनेश्वर मिस्त्री, केशव प्रजापति आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement